RR vs RCB: विराट और स्मिथ की Final Playing 11

दोनों टीमों अभी तक 8-8 मैच खेल चुकी है और ये उनका 9वां मुकाबला है

author-image
Ankit Pramod
New Update
RCB vs RR Final 11

RCB vs RR Final 11 ( Photo Credit : RCB vs RR Final 11 )

दुबई के मैदान पर आईपीएल के 33वं मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया . दोनों टीमों अभी तक 8-8 मैच खेल चुकी है और ये उनका 9वां मुकाबला है. विराट कोहली की आरसीबी ने पांच मैच जीते हैं उनके 10 अंक है. दूसरी ओर राजस्थान ने अभी तक सिर्फ तीन मैच जीते हैं. दोनों टीमों इस मैदान पर पहले खेल चुकी है. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में जीत दर्ज की है जबकि दो हारे हैं. विराट एंड कंपनी ने यहां पर पांच मैच खेले हैं जिसमें तीन जीते और दो हारे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Viral: UAE में भी नहीं माने Virat Kohli, दिखा दी 'दिल्ली वाली हरकतें'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन : डेवदत्त पडिकल, एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, , गुरकीरत सिंह मान, शाबाज अहमद , क्रिसे मोरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चाहल

 राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल , कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट

 ये भी पढ़ें: रोहित ने खोला बड़ा राज़, जीत का बताया कारण

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स कुल 21 बार आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 20 मुकाबलों में बैंगलोर 9 बार जीती है तो राजस्थान ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. बैंगलोर और राजस्थान के बीच हुए 21 में से 2 मैच ऐसे भी रहे हैं, जिनका कोई नतीजा नहीं निकला. RCB और RR के बीच हुए बीते 5 मैचों की बात करें तो विराट एंड कंपनी ने तीन मैच जीते हैं जबकि राजस्थान को 2 मैच में ही जीत मिली है. इस साल हुए अबु धाबी के मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 8 विकेट से ढेर किया था.

Source : Sports Desk

steve-smith ipl-2020 Final Playing 11 rcb-vs-rr Virat Kohli
      
Advertisment