PBKS vs RCB: मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी, आरसीबी ने पंजाब को उसी के घर में दी मात

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुए. दोनों खिलाड़ियों ने 15वें तक 132 रन बनाए थे. लेकिन फिर हरप्रीत बराड़ ने दो गेंदों में आरसीबी को दो बड़े झटके दिए. पहले उन

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB

RCB( Photo Credit : IPL, Twitter)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Live Update: आईपीएल 2023 में आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 24 रन से जीत हासिल की. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने अपने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पंजाब किंग्स 18.2 ओवरों में ऑलआउट हो गई. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 पर 46 रन और जितेश शर्मा ने 27 गेंदों 41 रन की पारी खेली. 

Advertisment

175 रनों की पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने पहले ही गेंद पर चौका लगाने वाले अथर्व तायड़े दूसरी ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद वानिंदु हसारंगा ने मैथ्यू शॉर्ट को 8 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. लियाम लिविंगस्टोन के रूप में पंजाब को तीसरा बड़ा झटका लगा. वानिंदु हसरंगा ने उन्हें बोल्ड किया. वह मजह दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद हरप्रीत सिंह भाटिया भी रन आउट हो गए. उन्होंने 13 रन बनाए. आखिरी में प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा की पारी ने पंजाब की जीतने की उम्मीद बढ़ाई लेकिन फिर देखते ही देखते पूरी टीम 150 रनों पर ही सिमट गई. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli IPL 2023: गजब के फॉर्म में हैं कोहली, आईपीएल के कई रिकॉर्ड को किया अपने नाम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुए. दोनों खिलाड़ियों ने 15वें तक 132 रन बनाए थे. लेकिन फिर हरप्रीत बराड़ ने दो गेंदों में आरसीबी को दो बड़े झटके दिए. पहले उन्होंने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. कोहली 47 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उसके बाद अगले ही गेंद में हरप्रीत बराड़ ने ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया. मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Match Fixing: आईपीएल में फिर आया फिक्सिंग का मामला! मोहम्मद सिराज को दिया गया लालच

इसके बाद धमाकेदार पारी खेल रहे फाफ डु प्लेसिस भी आउट हो गए. फाफ ने 56 गेंदों में 84 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. दिनेश कार्तिक भी 5 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट चटकाए. 

PBKS vs RCB Score पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2023 live faf du plessis Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Mohammed Siraj rcb vs pbks match update harpreet brar Virat Kohli today ipl match
      
Advertisment