RCB vs PBKS Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग का 6वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ जहां बैंगलुरु अपना पहला मैच हारकर आ रही है, वहीं पंजाब ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया है. दोनों ही टीमों का ये टूर्नामेंट का दूसरा मैच है. आइए आपको बताते हैं इस मैच में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कैसी रहने वाली है?
कैसी रहेगी चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना वाला मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, क्योंकि यहां की छोटी बाउंड्रीज और तेज आउटफील्ड पर बल्लेबाज आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं. वहीं, पिच की बात करें, तो स्पिनर्स को यहां छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड पर मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. चाहे पहले बल्लेबाजी हो या बाद में, इस पिच पर कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं होता, क्योंकि टीमें अक्सर अनिश्चित परिस्थितियों से बल्लेबाजी के दम पर जीत लेती हैं. हालांकि, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को मैच में कॉम्पटेटिव बने रहने के लिए 200 से अधिक का स्कोर बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए.
ऐसी हैं पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : 'मेरे लिए सबसे जरूरी है...', मुंबई इंडियंस की कप्तानी छिनने के बाद पहली बार बोले रोहित शर्मा
Source : Sports Desk