Rohit Sharma Statement : इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है और एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. अब मुंबई इंडियंस और गुजरात टायटंस की टीम रविवार शाम आमने-सामने आने वाली हैं. लेकिन, इससे पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. मुंबई के खेमे में शामिल होने के बाद रोहित ने पहली बार मुंबई इंडियंस को लेकर कुछ बोला है. तो आइए आपको बताते हैं हिटमैन ने क्या-क्या कहा...
क्या बोले रोहित शर्मा?
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंप दी है. तब से काफी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन अब पहली बार रोहित शर्मा का रिएक्शन सामने आया है. जी हां, खुद मुंबई इंडियंस ने सोशल वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा, "मेरे लिए तैयारी हमेशा ही अहम रही है, जिससे मुझे किसी भी मैच में खेलने से पहले काफी कॉन्फिडेंस मिलता है. बहुत सी चीजें हैं, जो मैं मैच से पहले करता हूं और मुझे लगता है कि मैंने अब सब कुछ कर लिया है. बस कुछ चीजें बची हैं, जो मैं अब करूंगा और मैं खेल के लिए तैयार हो जाऊंगा. हमने बहुत सारे खिलाड़ी ऑक्शन में खरीदे. बहुत सारे नए चेहरे और युवा खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा गया जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि वे शुरू से ही अपनी छाप छोड़ सकते हैं."
Hardik Pandya संभालेंगे मुंबई की कमान
IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने सबसे बड़ा फैसला लिया और गुजरात टायंट्स से ट्रेडिंग के जरिए पहले हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया. फिर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को ही टीम की कमान सौंप दी. हालांकि, मुंबई के लाखों फैंस को फ्रेंचाइजी का ये फैसला बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस को अनफॉलो भी कर दिया. खैर, जो भी हो, सच तो यही है कि मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक ही हैं और IPL 2024 में हिटमैन भी उनकी कप्तानी में ही खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें : GT vs MI के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे LIVE
Source : Sports Desk