/newsnation/media/media_files/2025/05/17/OCHDdOGD0unRlTrrTVhi.jpg)
IPL 2025: बारिश की वजह से RCB vs KKR का मैच हुआ रद्द (Image Source- Social Media )
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच चिन्नास्वामी में खेला जाना वाला आईपीएल 2025 का 58वां मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. बेंगलुरु में पिछले एक-दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आज भी बारिश नहीं रुकी, जिसके बाद बिना टॉस के ही RCB और KKR का मैच रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट्स मिल गया है. वहीं फैंस को आज विराट कोहली मैदान पर खेलते नजर नहीं आएं,जिससे फैंस का दिल टूट गया है.
बारिश ने तोड़ा विराट कोहली फैंस का दिल
विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार आज मैदान पर उतरने वाले थे. फैंस उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन बारिश ने फैंस का दिल तोड़ दिया. बिना टॉस के ही RCB vs KKR का मैच रद्द हो गया.
Chinnaswamy thanked the King. 🐐 pic.twitter.com/1DX1crn6fM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2025
IPL 2025 के टॉप पर पहुंची RCB
RCB को एक प्वाइंट्स मिल गया है. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम IPL 2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी के पास अब 12 मैचों में 17 प्वाइंट्स हो गए हैं. आरसीबी अब भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की मजबूत दावेदार है.
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हुई KKR की टीम
IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब बाहर हो गई है. केकेआर का ये 13वां मुकाबला था. अब केकेआर के पास 12 प्वाइंट्स है. कोलकाता की टीम अपना आखिरी लीग मैच जीतती भी है तो 14 प्वाइंट्स पर ही पहुंचेगी. वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैच में 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि 11 मैच में 15 प्वाइंट्स के साथ पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडियंस 12 मैच में 14 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के अभी 2 मैच बचे हुए हैं. MI का नेट रन रेट भी KKR से अच्छा है. ऐसे में केकेआर अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
Match 5️⃣8️⃣ between @RCBTweets and @KKRiders has been called off due to rain.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2025
Both teams get a point each.#TATAIPL | #RCBvKKRpic.twitter.com/igRYRT8U5R
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'एक बात याद रखो ये आईपीएल है', विदेशी प्लेयर्स पर ये क्या बोल गए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB फैंस से एबी डिविलियर्स वादा, फाइनल में पहुंची, तो करेंगे ये दिल जीतने वाला काम
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: कार पर लगा स्क्रैच तो सबके सामने रोहित शर्मा ने छोटे भाई की लगा दी क्लास, वायरल हुआ Video