RCB vs GT: GT के इस बल्लेबाज के पास है ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1 बनने का मौका, RCB के खिलाफ बनाने होंगे बस इतने रन

IPL 2025 Orange Cap Updates: गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के पास ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर आने का शानदार मौका है. साई सुदर्शन आरसीबी के खिलाफ 53 रन बना लेते हैं, तो निकोलस पूरन को पीछे छोड़कर नंबर 1 बन जाएंगे.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
RCB vs GT sai sudharsan has a chance to become number 1 in the Orange Cap race

RCB vs GT: GT के इस बल्लेबाज के पास है ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1 बनने का मौका, RCB के खिलाफ बनाने होंगे बस इतने रन Photograph: (ANI)

IPL 2025 Orange Cap Updates: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ और भी दिलचस्प हो गई है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलकर इस रेस में लंबी छलांग लगा दी है. पहले वह 14वें स्थान पर थे, लेकिन इस मैच में नाबाद 52 रन की पारी खेलते ही सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए. उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया.

Advertisment

निकोलस पूरन की टॉप पोजिशन पर खतरा

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन अब भी 189 रन के साथ सबसे ऊपर हैं, लेकिन अय्यर के फॉर्म को देखकर उनकी नंबर-1 पोजिशन खतरे में दिख रही है. पूरन ने पंजाब के खिलाफ 44 रन बनाए और फिलहाल ऑरेंज कैप बचाने में सफल रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाज भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

अनिकेत वर्मा टॉप-5 से बाहर

श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन का असर सनराइजर्स हैदराबाद के अनिकेत वर्मा पर पड़ा है. वह टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. इस समय ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन पहले स्थान पर हैं, श्रेयस अय्यर दूसरे पर, गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन तीसरे, सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड चौथे और लखनऊ के मिचेल मार्श पांचवें नंबर पर हैं.

खिलाड़ी मैच रन 100/50
निकोलस पूरन 3 189 0/2
श्रेयस अय्यर 2 149 0/2
साई सुदर्शन 2 137 0/2
ट्रेविस हेड 3 136 0/1
मिचेल मार्श 3 124 0/2

साई सुदर्शन के पास बड़ा मौका

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अभी तक 2 मैच में 137 रन बनाए हैं जिसमे 2 अर्धशतक उनके बल्ले से निकला है. साई सुदर्शन के  पास बड़ा मौका है. अगर वह अपने अगले मुकाबले में 53 रन बना लेते हैं, तो ऑरेंज कैप की रेस में पहले स्थान पर आ सकते हैं. उनका अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है, जहां उनकी बल्लेबाजी पर सबकी नजरें होंगी.फिलहाल 189 रन के साथ निकोलस पूरन नंबर 1 पर हैं.

आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. हर मैच के बाद लीडरबोर्ड बदल रहा है. अब देखना यह होगा कि आने वाले मैचों में कौन इस रेस में आगे निकलता है और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: बीसीसीआई ने एक और खिलाड़ी पर लिया एक्शन, हर्षित राणा की तरह इस खिलाड़ी को भी सेलिब्रेशन पड़ा महंगा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: केवल पंत ही नहीं हुए फ्लॉप, 13 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाले ये 4 खिलाड़ी भी अपनी टीम को निराश कर रहे

 

 

 

IPL 2025 Orange Cap Updates GT vs RCB Sai Sudharsan Sai Sudharsan latest hindi news
      
Advertisment