/newsnation/media/media_files/2025/04/10/R9iScFoUAvufdQqpT1UL.jpg)
RCB vs DC: दिल्ली ने जीता टॉस, बेंगलुरु पहले करेगी बल्लेबाजी, DC की प्लेइंग 11 में दिग्गज की वापसी (Social Media)
RCB vs DC: आईपीएल 2025 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अब RCB की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में समीर रिजवी की जगह फाफ डू प्लेसिस की वापसी हुई है. अब केएल राहुल मीडिल ऑर्डर में खेलेंगे. वहीं आरसीबी ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
RCB vs DC की प्लेइंग 11:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals won the toss and elected to bowl against @RCBTweets in Bengaluru.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
Updates ▶️ https://t.co/h5Vb7sp2Z6#TATAIPL | #RCBvDCpic.twitter.com/mXzcfDp4LX
RCB vs DC का हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से RCB ने 19 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में बाजी मारी है. वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और DC के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 7 मैच आरसीबी ने जीते हैं. जबकि 4 मैच में DC को जीत मिली है. हेड टू हेड आंकड़े में RCB का पलड़ा भारी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: हैरी ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस लेने की बताई वजह, इंग्लैंड टीम को लेकर दिया ये बयान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, आईपीएल 2025 से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़