RCB vs DC Dream11 Team Captain: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2025 में दूसरा मैच होम ग्राउंड पर खेलने जा रही है. गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2025 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली अब तक टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में है. दिल्ली ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं और अब चौथी जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी. वहीं आरसीबी ने घर से बाहर खेले गए तीनों मैच जीते हैं, लेकिन घरेलू मैदान पर खेले गए एकमात्र मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. ड्रीम 11 टीम बनाते समय अच्छे कप्तान का चयन करने से जीत की संभावना बढ़ जाती है. आइए जानते हैं कौन हैं तीन सबसे मजबूत दावेदार. किसे बनाया जा सकता है ड्रीम 11 टीम का कप्तान
1. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार इस सीजन में RCB के कप्तान भी हैं और बेहद शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब तक खेले चार मैचों में उन्होंने 161 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 175 की रही है, जो यह दिखाता है कि वह कितनी तेजी से रन बना रहे हैं. पाटीदार ज्यादातर मैचों में बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और रनगति को बनाए रखते हुए पारी को भी संभालते हैं. वह स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी आक्रामक रवैया अपनाते हैं और तेज गेंदबाजों पर भी शानदार शॉट्स खेलते हैं. उनकी फॉर्म को देखते हुए वह Dream 11 के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद कप्तान बनाने के लिए ऑप्शन है.
2. मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस सीजन में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ तीन मैचों में 9 विकेट लिए हैं. एक मैच में पांच विकेट भी लिए हैं. स्टार्क सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि मिडिल और डेथ ओवरों में भी कारगर साबित हो रहे हैं. डेथ ओवरों में बल्लेबाजों को आउट करने और रन रोकने के लिए उनके पास अच्छी यॉर्कर गेंद है, वहीं शुरुआती ओवरों में जब गेंद नई होती है तो उन्हें स्विंग भी मिलती है, जिसकी वजह से वह किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. आज के मैच में भी वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. अगर आप किसी गेंदबाज को कप्तान बनाना चाहते हैं तो वह सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.
3. विराट कोहली
विराट कोहली ने इस सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की है. उन्होंने अब तक चार मैचों में 164 रन बनाए हैं और लगभग 55 की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह RCB के लिए इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि होम ग्राउंड पर GT के खिलाफ मैच में वह नहीं चल पाए थे, लेकिन इस सीजन में उनके इरादे मजबूत दिख रहे हैं. कोहली शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज मे बल्लेबाजी कर रहे हैं और अगर वह क्रीज पर टिक गए, तो बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में एक सेफ कप्तान का ऑप्शन ढूंढ़ रहे हैं तो विराट बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के ये 3 खिलाड़ी साबित हो रहे हैं मैच विनर, हर मुकाबले में करते हैं शानदार प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: RCB vs DC Dream11 Prediction: आरसीबी और दिल्ली के मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इन्हें चुन सकते हैं Dream11 Team का कप्तान