/newsnation/media/media_files/2025/05/02/4XnW5BMVSJzCf6bLEhK1.jpg)
rcb vs csk pitch report m chinnaswamy stadium pitch behavior for-match-number-52-in-ipl-2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. एक तरफ चेन्नई की टीम होगी, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं आरसीबी जीत दर्ज कर टॉप-4 की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी. तो आइए आपको बताते हैं कि मैच के दौरान पिच का मिजाज कैसा रह सकता है और इसपर किसे मदद मिलने की उम्मीद है.
कैसी रहेगी चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?
RCB vs CSK मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. चिन्नास्वामी की पिच की बात करें, तो इसे बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. छोटी बाउंड्री और पाटा विकेट होने के कारण यहां लंबे-लंबे शॉट्स लगाना आसान हो जाता है, जिससे मैच आमतौर पर हाई-स्कोरिंग होते हैं. हालांकि, तेज गेंदबाजों को पारी की शुरुआत में स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, उनकी चुनौतियां भी बढ़ती जाती हैं.
इस मैदान पर ड्यू के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है.ड्यू की वजह से गेंदबाजों को पकड़ बनाने में कठिनाई होती है और गेंद हाथ से फिसलने लगती है. चिन्नास्वामी में फिरकी गेंदबाजों के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल भरी होती है, क्योंकि ओस के चलते उन्हें बॉल पर ग्रिप बनाने में दिक्कत होती है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम के IPL रिकॉर्ड?
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 99 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं. जहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 42 और चेज करने वाली टीमों ने 53 मैच जीते हैं, जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे हैं. RCB ने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 44 में उसे जीत और 46 मुकाबलों में हार मिली है और 4 मैच बेनतीजा रहे. CSK ने इस मैदान पर अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार मिली है, 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस जीतने वाली है अपनी 6वीं आईपीएल ट्रॉफी, 2017 वाला संयोग दे रहा है गवाही
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हम सुपरस्टार खरीदते नहीं बनाते हैं', प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद कोच का बयान