IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब टीम की नजर टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज खत्म करने पर होगी, ताकि उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए 2 चांस मिल सकें. इस बीच RCB ने लुंगी एनगिडी के टेम्परेरी रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को अपने साथ जोड़ा है.
ब्लेसिंग मुजारबानी को जोड़ा साथ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के टेम्परेरी रिप्लेसमेंट के रूप में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को अपने साथ जोड़ लिया है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान टेंशन के चलते आईपीएल 2025 को आगे शिफ्ट करना पड़ा, जिसके चलते साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को RCB का साथ छोड़कर WTC फाइनल के लिए अपनी राष्ट्रीय साउथ अफ्रीकी टीम के साथ जुड़ना है. 26 मई को एनगिडी अपने देश लौटने वाले हैं. इससे पहले ही आरसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
फ्रेंचाइजी ने तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. वह इससे पहले 2022 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए नेट बॉलर के रूप में आईपीएल सेटअप का हिस्सा रह चुके हैं.
RCB के पेस अटैक को देंगे मजबूती
लुंगी एनगिडी 23 मई को घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RCB के आगामी लीग मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. RCB के मूल विदेशी खिलाड़ी जोश हेजलवुड मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में हैं और कंधे की चोट से रिहैब कर रहे हैं. हालांकि, उम्मीद है कि वह प्लेऑफ से पहले RCB से जुड़ेंगे. हेजलवुड 11 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल में कंगारू टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं.
शानदार गेंदबाज हैं ब्लेसिंग मुजारबानी
ब्लेसिंग मुजाराबानी जोश हेजलवुड और लुंगी एनगिडी की ही तरह लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं. उनकी हाइट 6 फुट 8 इंच है. मुजाराबानी ने 12 टेस्ट, 55 वनडे और 70 T20I में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट टेस्ट में 9 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने फ्रेंचाइची लीग में भी हिस्सा लिया है, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स, ILT20 में गल्फ जायंट्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेलते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 : LSG vs SRH मैच से पहले कोविड-19 पॉजिटिव हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज, हेड कोच ने खुद की पुष्टि