/newsnation/media/media_files/2025/11/15/rcb-retention-list-ipl-2026-2025-11-15-15-03-32.jpg)
RCB Retention List IPL 2026
RCB Retention List IPL 2026: इंतजार खत्म हो चुका है और आईपीएल 2026 के लिए एक के बाद एक टीम अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर रही है. इसी कड़ी में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. तो आइए जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और किन्हें रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 प्लेयर्स को किया रिलीज
आईपीएल 2025 में चैंपियन बनने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपकमिंग सीजन से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है. फ्रेंचाइजी ने 4 विदेशी और 4 घरेलू खिलाड़ियों को रिलीज किया है. विदेशी खिलाडियों में लियाम लिविंगस्टन, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी और टिम शेफर्ट के नाम शामिल हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेटर्स में मयंक अग्रवाल, स्वास्तिक चिकारा, मनोज भांडगे और मोहित राठी के नाम शामिल हैं.
RCB RELEASED PLAYERS LIST:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2025
- Mayank, Chikara, Seifert, Livingstone, Bhandage, Ngidi, Muzarabani and Rathee. pic.twitter.com/6MUrf9l6tz
IPL 2026 रिटेंशन के बाद ऐसी दिख रही है RCB
रिटेन प्लेयर्स: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा.
रिलीज प्लेयर्स: स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजाराबानी, मोहित राठी
🔐 𝗥𝗘𝗧𝗔𝗜𝗡𝗘𝗗: They gave us our first trophy, and they’re coming HOME to do it all over again. 🏆
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 15, 2025
Presenting, the first 1️⃣7️⃣ entrants of RCB’s #ClassOf2026, ready to #PlayBold and entertain the best fans in the world. ❤️#ನಮ್ಮRCB#IPL2026pic.twitter.com/NhgpWNRbjB
RCB के पर्स में हैं 16.40 करोड़ रुपये
IPL 2025 की चैंपियन रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया और अब उसके पर्स में 16.40 करोड़ रुपये हैं. यानि फ्रेंचाइजी 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में 16.40 करोड़ रुपये लेकर उतरेगी और खरीददारी करेगी.
ये भी पढ़ें: RR Retention List IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किए सिर्फ 9 खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us