logo-image

RCB के खिलाड़ी मैक्सवेल ने इस टीम से कर लिया कॉंट्रैक्ट

ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. अब आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन की तैयारी चल रही है. 

Updated on: 29 Jan 2022, 08:36 AM

नई दिल्ली :

आईपीएल 2022 ( IPL 2022) की तैयारी जोरों पर है. सभी टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. 12-13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने हैं. इसमें तमाम टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. हालांकि कुछ खिलाड़ी पहले ही अलग-अलग टीम में आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के धुंआधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 11 करोड़ रुपये में  रिटेन किया है. ग्लेन मैक्सवेल ने केवल शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर किफायती बॉलिंग भी करते हैं. 

इसे भी पढ़ें: IPL Auction 2022: इन युवा खिलाड़ियों पर हो सकती हैं लक्ष्मी मेहरबान

अब मैक्सवेल ने एक नई टीम से कॉंट्रैक्ट कर लिया है. यह टीम है मेलबर्न स्टार. यह बीबीएल यानी बिग बैश लीग की टीम है. मैक्सवेल पहले भी बिग बैश लीग में इसी टीम में शामिल थे. इस साल उनका कॉट्रैक्ट खत्म हो रहा था. ऐसे में टीम ने फिर से मैक्सवेल से चार साल का करार किया है. टीम के ऑफिशियल ट्ववीटर अकाउंट पर भी इस बात की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि आईपीएल और बिग बैश लीग, दोनों में ही मैक्सवेल का प्रदर्शन दमदार रहा है. पिछले आईपीएल यानी आईपीएल 2021 में मैक्सवेल ने गेंद और बल्ले, दोनों से ऐसा प्रदर्शन किया, जिसकी सभी ने तारीफ की और आरसीबी ने उन्हें रिटेन कर लिया.