IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने स्टार ओपनर और कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था. ऐसे में अब सवाल उठता है कि अपकमिंग सीजन में आखिर RCB की ओर से विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने कौन उतरने वाला है? तो आइए आपको उस बल्लेबाज के बारे में बताते हैं, जो 22 मार्च को विराट के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतर सकता है.
कौन होगा विराट कोहली का नया ओपनिंग पार्टनर
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली का ओपनिंग के लिए आना तो तय है, लेकिन अभी उनके साथ मैदान पर कौन आएगा, ये अभी भी सस्पेंस है. जाहिर तौर पर अब चूंकि फाफ डु प्लेसिस टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो अपकमिंग सीजन में विराट को किसी ऐसे बल्लेबाज का साथ चाहिए, जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करता हो और RCB को मजबूत शुरुआत दिला सके.
बेंगलुरु के फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से ऐसे खिलाड़ी को पहले ही खरीद लिया है, जो मजबूत साझेदारी बना टीम के लिए अहम साबित हो सकता है. हम जिस ओपनिंग पार्टनर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि फिल सॉल्ट हैं.
आंकड़े भी हैं शानदार
फिल सॉल्ट ने IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 12 मैचों में 182.01 की स्ट्राइक रेट और 39.55 के औसत से 435 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. सॉल्ट ने अब तक 43 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 164.32 की स्ट्राइक रेट और 34.08 के औसत से 1193 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक भी आ चुके हैं. सॉल्ट ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के दौरान अब तक 116 चौके और 61 छक्के भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन शहरों में इस-इस दिन मैदान पर उतरेंगे विराट कोहली, ये रहा RCB का पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: IPL 2025 खेलने के लिए स्टार ऑलराउंडर ने छोड़ा PSL तो जल-भुन गया पाकिस्तान, PCB ने भेज दिया नोटिस