rcb is most popular team on instagram in april( Photo Credit : Social Media)
RCB Most Popular Team In April : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भले ही IPL 2023 का सीजन कुछ खास नहीं रहा और टीम प्लेऑफ में ना पहुंच सकी हो. लेकिन, इस टीम की फैन फॉलोइंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी RCB ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो फाइनल में पहुंचने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी नहीं कर सकी. असल में, अप्रैल में इंस्टाग्राम पर जो टीम सबसे ज्यादा पॉप्यूलर रही है, वो RCB है. आइए आपको दिखाते हैं पूरी लिस्ट...
RCB है मोस्ट पॉप्यूलर टीम
RCB is the most popular sports team on Instagram in April 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 26, 2023
RCB, CSK, MI, RR, KKR in the Top 20. pic.twitter.com/rkcteLDfRr
30 अप्रैल से IPL 2023 की शुरुआत हुई थी. जहां RCB ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी. अब एक लिस्ट सामने आई है, जिसके अनुसार, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंस्टाग्राम पर अप्रैल महीने में सबसे अधिक पॉप्यूलर रही है. RCB को 285 मिलियन लोगों ने देखा है. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसे 276 मिलियन लोगों ने देखा. आपको जानकर हैरानी होगी की ये लिस्ट सिर्फ भारत की नहीं है, बल्कि ग्लोबल है.
टॉप-2 में 5 IPL टीमें
आईपीएल 2023 का सफर अब फाइनल तक आ पहुंचा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी टूर्नामेंट की धूम देखने को मिल रही है. मोस्ट पॉप्युलर टीमों की टॉप-20 की लिस्ट में 5 IPL टीमें शामिल हैं. इसमें बैंगलोर नंबर-1 पर है और CSK दूसरे नंबर पर है. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस (196 मिलियन) के साथ चौथे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स (74.5 मिलियन) 10वें नंबर पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (64.3 मिलियन) 16वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 Closing Ceremony में लगेगा इंटरटेनमेंट का तड़का, बड़े-बड़े सितारे मचाएंगे धमाल
RCB नहीं कर पाई प्लेऑफ में क्वालीफाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2023 में बेहतरीन शुरुआत की थी. लेकिन सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ा टीम के प्लेऑफ में पहुंचने पर खतरा मंडराने लगा. आखिरी मैच जीतकर RCB के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था. मगर, गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के साथ ही विराट की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और उनका ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर हो गया.