IPL 2023 Closing Ceremony में लगेगा इंटरटेनमेंट का तड़का, बड़े-बड़े सितारे मचाएंगे धमाल

IPL 2023 Closing Ceremony : रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने को है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2023 Closing Ceremony

IPL 2023 Closing Ceremony ( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 Closing Ceremony : रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने को है. सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 दिसंबर को खेला जाएगा. पहला क्वालीफायर मैच जीतकर CSK ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं दूसरे क्वालीफायर मैच में अभी मुंबई और गुजरात का आमना-सामना होना बाकी है, जिसके बाद ही हमें दूसरी फाइनलिस्ट मिलेगी. हालांकि, इस बीच क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले कलाकारों की लिस्ट सामने आ गई है...

Advertisment

क्लोजिंग सेरेमनी में लगेगा इंटरटेनमेंट का तड़का

IPL 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी  इंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए सिंगर किंग और नुक्लेया परफॉर्म करेंगे. इनके अलावा डिवाइन और जोनिता गांधी मिड शो में परफॉर्म करेंगी. IPL की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शुक्रवार को 2 पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने परफॉर्मर के नाम बताए. अहमदाबाद ट्वीट के लिए तैयार रहें. शानदार शाम के लिए तैयार हो जाइए, किंग और न्यूक्लेया धमाल मचाने आ रहे हैं. आप दोनों को एक्शन में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. वहीं IPL ने दूसरे पोस्ट में लिका- सितारों से भरी शाम. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में यादगार प्रदर्शन होंगे. डिवाइन और जोनिता गांधी के लिए तैयार रहिए.

ओपनिंग सेरेमनी में आए थे बड़े सितारे

IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी, जहां बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की थी. अरिजीत सिंह और एपी ढिल्लों ने अपनी आवाज का जादू चलाया था, तो वहीं एक्ट्रेस तमन्ना और रश्मिका मंदाना ने भी अपने डांस से फैंस का दिल जीत लिया था. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 GT vs MI : बदली-बदली नजर आएगी आज अहमदाबाद की पिच? जानिए किसे मिलेगा फायदा

किसके बीच होगा फाइनल मुकाबला ?

इस सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं. क्वालीफायर-1 जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मगर, अभी दूसरी टीम कौन होगी इसका जवाब तो क्वालीफायर-2 के बाद ही मिलेगा. ये मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. जहां, दोनों ही टीमें जीतकतर फाइनल में पहुंचना चाहेंगी.

ipl-news-in-hindi ipl-updates GT vs MI mumbai-indians ipl-2023 Gujarat Titans ipl twitter
      
Advertisment