रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कही मन की बात, कहा-उनके समय IPL होता तो इतने करोड़ में बिकते

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोच रहते टीम इंडिया (Team India) ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कीं हैं. पूर्व कोच का पिछले साल नवंबर में अपना कार्यकाल पूरा हो गया था.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Ravi Shashtri

Ravi Shashtri ( Photo Credit : File Photo)

IPL  2022 : भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और टीम इंडिया (Team India) के कोच रहे रवि शास्त्री (Coach Ravi Shastri) ने एक इंटरव्यू (Interview) के दौरान बताया कि अगर उस समय IPL होता तो उन्हें आसानी से 15 करोड़ रुपये जरूर मिल जाते. यहां तक कि वह शायद वह एक टीम के कप्तान भी होते. इस दौरान पूर्व कोच शास्त्री ने अपनी कीमत महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से भी ऊपर लगा दी, जिन्हें कि IPL के पहले सीजन में रिकॉर्ड 12 करोड़ रुपए मिले थे. रवि शास्त्री को भारत क्रिकेट टीम के इतिहास में महान ऑलराउंडर में से एक माना गया है. बता दें कि रवि शास्त्री भारत के लिए पहला विश्व कप 1983 (World ) में जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे. वर्तमान में रवि शास्त्री कोच का पद छोड़ने के बाद एक बार फिर से कमेंटेटर के तौर पर कार्यरत हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : बडोनी (Ayush Badoni) के छक्के से दर्शक घायल, चोट के बाद भी मुस्कुराती दिखीं प्रशंसक

शास्त्री के नाम कई उपलब्धियां

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोच रहते टीम इंडिया (Team India) ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कीं हैं. पूर्व कोच का पिछले साल नवंबर में अपना कार्यकाल पूरा हो गया था जिसके बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि उनके रहते भारत ने आईसीसी ट्रॉफी (Icc trophy) का कोई भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाया. शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) के फाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (australia) को उसी के घर में दो बार टेस्ट सीरीज में हराना भी उनकी कोचिंग में ही हुआ. वह अपने पूरे कार्यकाल के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ नजदीकियों के कारण जाने जाते रहे हैं. जैसे ही शास्त्री ने कोचिंग का पद छोड़ा, धीरे-धीरे विराट ने भी तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी.

IPL में कर रहे हैं कमेंट्री

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इन दिनों आईपीएल (IPL) में कॉमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मालिक (Umran malik) की तारीफ की थी. शास्त्री ने कहा था कि उमरान शुद्ध भारतीय गेंदबाज हैं. बीसीसीआई को चाहिए कि इस तरह के प्लेयर को अच्छे से ग्रूम करें. वह टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा काम कर सकता है.  

इंडियन क्रिकेट टीम रवि शास्त्री कोच ravi shastri MS Dhoni Indian Team Coach IPL Auctioning Ravi Shastri Interview ipl-2022 आईपीएल ऑक्शनिंग कोच रवि शास्त्री
      
Advertisment