Rajat Patidar: 'मेरा तरीका अलग है', कप्तानी मिलने के बाद रजत पाटीदार ने बताई अपनी स्ट्रेंथ

Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी सौंपी है. कैप्टेंसी मिलने के बाद रजत पाटीदार ने अपनी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ के बारे में बताया.

Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी सौंपी है. कैप्टेंसी मिलने के बाद रजत पाटीदार ने अपनी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ के बारे में बताया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rajat Patidar reacted after become new captain of rcb in for ipl 2025

Rajat Patidar reacted after become new captain of rcb in for ipl 2025 Photograph: (Social media)

Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. रजत पिछले 4 सालों से आरसीबी का हिस्सा हैं और इस दौरान उन्होंने उतार-चढ़ाव देखा. RCB की कमान मिलने के बाद कप्तान पाटीदार ने अपने तरीके के बारे में बताया है. उनका कहना है कि वह कप्तानी करते वक्त काफी शांत रहते हैं.

Advertisment

क्या बोले रजत पाटीदार

IPL 2025 में रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे. उन्होंने अपने कप्तानी के तरीके के बारे में बात करते हुए कहा कि वह किस तरह ये जिम्मेदारी संभालते हैं.

Rajat Patidar ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा, 'अब तक कई दिग्गजों ने आरसीबी की कप्तानी की है और मुझे खुद पर गर्व है कि इसके लिए इस बार मुझे चुना गया. अगर मेरी कप्तानी करने के तरीके के बारे में बात करूं, तो मैं ज्यादातर शांत रहता हूं और मुझे परिस्थितियों का अंदाजा रहता है कि क्या जरूरत है और क्या नहीं. मैं ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं हूं और मैं प्रेशर की स्थिति में घबराता नहीं हूं और यही मेरी ताकत है. हमारे ड्रेसिंग रूम में नेशनल और ओवरसीज अनुभव वाले काफी लीडर्स हैं, जो यकीनन मेरी मदद करेंगे.'

उतार-चढ़ाव भरा रहा करियर

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से आने वाले स्टार क्रिकेटर रजत पाटीदार ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया. एक वक्त था, जब 2021 के खराब सीजन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन, फिर किस्मत कहिए या कुछ और उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट टीम में 2022 में शामिल किया और फिर तो उन्होंने कमाल कर दिखाया. 2021 से तक कुल 27 मुकाबले खेले हैं. जहां, उन्होंने 158.85 की स्ट्राइक रेट और 34.74 के औसत से 799 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें: Rajat Patidar: कप्तानी में कैसा है रजत पाटीदार का ट्रैक रिकॉर्ड? इन टूर्नामेंट में संभाल चुके हैं टीम की कमान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के 17 सालों में कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची है RCB और कब-कब खेले FINAL?

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl update Rajat Patidar रजत पाटीदार Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल
      
Advertisment