Purple cap : पर्पल कैप के लिए भारतीय गेंदबाज मचा रहे धूम, रेस में ये हैं सबसे आगे

इस आईपीएल (Ipl 2022) की बात करें तो इस सूची में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) विकेटों के मामले में अभी सबसे आगे चल रहे हैं.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal ( Photo Credit : File)

IPL 2022 Purple cap:  IPL के 15वें सीजन में अब तक खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowler) ने दबदबा बनाए रखा है. पर्पल कैप (Purple cap) की बात करें तो इस बार भारतीय गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक खेले गए मैच में पर्पल कैप (Purple cap) की रेस में आगे चल रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाजों में पर्पल कैप को लेकर होड़ मची हुई है. फिलहाल इस सूची में स्पिन गेंदबाजों (Spin Bowler) का दबदबा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने की गेंदबाजी, MI ने मोइन खान के आउट होने की दिलाई याद 

इस आईपीएल (Ipl 2022) की बात करें तो इस सूची में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) विकेटों के मामले में अभी सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने कुल 8 मैचों में 18 विकेट लेकर पर्पल कैप (Purple cap) के लिए अपना दबदबा बनाए रखा है. दूसरे नंबर पर एक बार फिर से दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) ने जगह बना ली है. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या को 17 कर लिया है. तीसरे नंबर पर भी पहली बार युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने जगह बना ली है. अपने तेज गेंदबाज के लिए मशहूर उमरान मलिक ने गुजरात के खिलाफ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. फिलहाल उनके खाते में 8 मैचों में 15 विकेट हो गए हैं.

सनराइजरर्स हैदरबादबा टीम के गेंदबाज टी. नटराजन चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. उनके भी खाते में 15 विकेट हैं. वहीं विदेशी और चेन्नई के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो 5वें नंबर पर खिसक गए हैं. अब उनके 8 मैचों में 14 विकेट हो गए हैं. जबकि छठे नंबर पर कोलकाता के गेंदबाज उमेश यादव ने जगह बना ली है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेकर अपने विकटों की संख्या को 14 कर लिया है. फिलहाल आईपीएल का 15वां सीजन जारी है. कई युवा गेंदबाज भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को न सिर्फ परेशान कर रहे हैं, बल्कि उन्हें पविलियन का रास्ता भी दिखा रहे हैं. फिलहाल चहल पर्पल कैप (Purple cap) के लिए सबसे आगे चल रहे हैं. 

Cricket wanindu hasranga Kuldeep Yadav उप-चुनाव-2022 ipl bouncer yuzvendra chahal Purple Cap umran malik Umesh Yadav purple cap holder list Sports and Recreation purple cap list ipl purple cap holder ipl-2022 top wicket taker in ipl 2022
      
Advertisment