'पंजाब किंग्स IPL हार जाएगी', प्रीति जिंटा की टीम को लेकर आखिर किसने कही ये बात?

IPL 2025: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में उनकी आईपीएल टीम को लेकर किसी ने कहा कि 'पंजाब किंग्स IPL हार जाएगी'

IPL 2025: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में उनकी आईपीएल टीम को लेकर किसी ने कहा कि 'पंजाब किंग्स IPL हार जाएगी'

author-image
Uma Sharma
New Update
Punjab Kings will lose IPL users said this about Preity Zinta IPL team

IPL 2025

IPL 2025: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों हर तरफ चर्चाओं में बनाई हुई हैं. सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं और वो हर मैच में अपनी टीम को चियर करते हुए नाजार आती हैं. वहीं प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ एक्स पर बातचीत करती रहती हैं. ऐसे में जब प्रीति ने हाल ही में अपने फैंस से एक्स पर बात की तो किसी ने एक्ट्रेस की टीम को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद वो आगबबूला हो गईं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

दरअसल, प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने एक्स पर आस्क मी सेशन किया, जहां पर उन्होंने फैंस के काई सवालों का जवाब दिया. इसी बीच एक यूजर ने लिखा दिया कि 'पंजाब किंग्स नहीं जीतेगी'. बस यूजर की ये बात सुनकर एक्ट्रेस का पारा चढ़ गया और उन्होंने खरी-खोटी सुना दी है.

प्रीति को आया गुस्सा

बता दें, एक यूजर ने लिखा, 'प्रीति जिंटा तुम्हरी टीम जरूर नहीं जीतेगी.' वहीं इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,'ऐसा बोला जिसने जीवन में कभी कुछ हासिल नहीं किया हो. चूंकि आपने हमारी चैट में भाग लेने की हिम्मत की है, इसलिए यहां एक मूल्यवान सबक है. या तो कुछ रचनात्मक कहें या चुप रहें. मैं ईमानदारी से आपके लिए आशा करती हूं कि आपके पास जीवन में आपको आगे बढ़ाने के लिए एक अमीर पिता हो, क्योंकि ये रवैया केवल उन लोगों के सामने फिट हो सकता है जिन्होंने खुद कुछ हासिल ना किया हो.'

dfxdf

'किसी और टीम के बारे में बात नहीं कर सकती'

वहीं प्रीति से एक यूजर ने पूछा, आप फाइनल में पंजाब के खिलाफ कौन-सी टीम देखना चाहती हैं. मैं आरसीबी को देखना चाहता हूं,  आपकी क्या विश है? इसके जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, मेरा फोकस सिर्फ मेरी टीम पर है, जो कि पंजाब किंग्स है, तो माफ कीजिएगा किसी और टीम के बारे में बात नहीं कर सकती हूं.

fgdfg

ये भी पढ़ें: आरती सिंह ने एक बार फिर दीपक संग रचाई शादी, खास जगह पर लिए सात फेरे

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi IPL 2025 punjab-kings Preity Zinta latest entertainment news Preity Zinta Husband Preity Zinta IPL हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Preity Zinta controversy preity zinta IPL team Ipl 2025 hindi
      
Advertisment