आरती सिंह ने एक बार फिर दीपक संग रचाई शादी, खास जगह पर लिए सात फेरे

Arti Singh Remarry Dipak Chauhan: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने शादी की पहली एनिवर्सरी के मौके पर दोबारा सात फेरे लिए हैं. इस बार दीपक और आरती ने एक फेमस मंदिर में सादगी से शादी की है.

Arti Singh Remarry Dipak Chauhan: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने शादी की पहली एनिवर्सरी के मौके पर दोबारा सात फेरे लिए हैं. इस बार दीपक और आरती ने एक फेमस मंदिर में सादगी से शादी की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aarti Singh again married with Deepak chauhan in triyuginarayan temple video viral .......

Arti Singh Remarry Dipak Chauhan

Arti Singh Remarry Dipak Chauhan: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जी हां, एक्ट्रेस कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बन ही जाती हैं. वहीं उन्होंने पिछले साल 25 अप्रैल 2024 में दीपिका चौहान संग शादी की थी. इसी बीच अब शादी के एक साल पूरे होने पर आरती सिंह और उनके पति दीपक ने दोबारा शादी रचाई है. हालांकि, इस बार कपल ने काफी सादगी से सात फेरे लिए हैं. वहीं इस दौरान की दोनों की एक वीडियो भी सामने आई है.

Advertisment

इस खास जगह पर आरती और दीपक ने रचाई शादी

आपको बता दें कि आरती सिंह ने शादी की पहली सालगिरह पर पति दीपक चौहान संग दोबारा सात फेरे लिए हैं. इस बार कपल ने उतराखंड में मौजूद त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की. बता दें कि ये वही खास मंदिर है जहां पर भगवान शिव और माता पार्वती ने शादी की थी. वहीं शादी की वीडियो शेयर करते हुए आरती ने फैंस को बताया कि 'पति दीपक चौहान का सपना था कि वो यहां शादी करे और भगवान शिव-पार्वती मां का आशीर्वाद ले. इसलिए हमारी पहली शादी की सालगिरह पर हमने अपने वचन दोहराए और वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे.'

वायरल हो रहा कपल का वीडियो 

वहीं शेयर की गई इस वीडियो में अआप देख सकते हैं कि आरती सिंह कितनी प्यार लग रही हैं. कपल ने शिव और पार्वती जी का आशीर्वाद लेकर शादी को पूरा किया. वहीं दोनों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस भी कपल के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जब किसिंग सीन करते वक्त बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना, काट लिए थे इस एक्ट्रेस के होंठ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Aarti singh Deepak Chauhan govinda niece aarti singh Aarti Singh Deepak chauhan Arti Singh Remarry Dipak Chauhan
      
Advertisment