/newsnation/media/media_files/2025/04/28/WwuDhsroKCKvBtDsrtPu.jpg)
Vinod Khanna out of control while doing kissing scene
Vinod Khanna Out Of Control On Intimate Scene: हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है 'दयावान'. जी हां, विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की ये फिल्म उस समय काफी सुर्खियों में रही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म में विनोद खन्ना और माधुरी के बीच कई ऐसे इंटीमेट सीन थे, जो हर तरफ छाए हुए थे. वहीं इस फिल्म में दोनों के किसिंग सीन्स को लेकर तो काफी चर्चा हुई थी. ये खबरें भी थी कि इंटीमेट सीन के दौरान विनोद खन्ना बहक गए थे.
विनोद खन्ना ने काट लिया था होंठ
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'दयावान' फिल्म के पॉपुलर किसिंग सीन में विनोद खन्ना थोड़ा बेकाबू हो गए थे. जी हां, खबरों के मुताबिक, विनोद खन्ना ने माधुरी दीक्षित को नॉर्मल किस करने की बजाय उनका होंठ ही लिया था. वहीं फिल्म में इस इंटीमेट सीन को लेकर माधुरी और विनोद को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
किसिंग सीन को लेकर माधुरी ने कही थी ये बात
वहीं इस फिल्म का गाना 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' इस समय में भी काफी पसंद किया गया जाता है. इस गाने में माधुरी और विनोद ने बोल्ड सीन दिए हैं. बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को 1 करोड़ रुपये फीस दी गई थी. वहीं फिल्म के इस सीन को लेकर एक पुराने इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने कहा था, 'जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे, 'मैं नहीं करना चाहती हूं' कह देना चाहिए था. शायद मैं वो सीन करते हुए थोड़ा डरी हुई थी. ये ऐसा था, मैं एक्ट्रेस हूं और डायरेक्टर ने उस सीन की एक तरीके से कल्पना की थी. तो इसीलिए अगर मैं नहीं करती तो ये नैरेटिव खराब हो जाता.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका, बैन किए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स