IPL 2025: पाकिस्तान हमले के बीच पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द, पाठनकोट के नजदीक धर्मशाला में कम्पलीट ब्लैकआउट

IPL 2025 PBKS vs DC: पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला (Dharamshala) में खेले गए मैच को रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान के हमलों के बीच धर्मशाला में कम्पलीट ब्लैकआउट हो गया है.

IPL 2025 PBKS vs DC: पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला (Dharamshala) में खेले गए मैच को रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान के हमलों के बीच धर्मशाला में कम्पलीट ब्लैकआउट हो गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
पंजाब-दिल्ली Dharamshala

पंजाब-दिल्ली Dharamshala Photograph: (Social Media)

IPL 2025 PBKS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल 2025 का 58वां मैच को रद्द कर दिया गया है. बारिश के कारण देरी से मैच शुरू हुआ. इसके बाद पहली पारी के आधे ओवर का ही खेल हुआ ही था कि पाकिस्तान के ड्रोन और हवाई हमले के बीच धर्मशाला स्टेडियम की लाइट्स को बंद कर दिया गया. इसके कुछ ही देर बाद मैच को रद्द कर दिया गया. बता दें कि धर्मशाला से 80 किलोमीटर दूर पठानकोट पर पाकिस्तान ने कई मिशाइल और ड्रोन हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया.

Advertisment

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द

पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने सिर्फ 10.1 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर 11 रन बना जड़ दिए. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को तूफानी शुरुआत दिलाई. इस दौरान प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) 34 पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली. दूसरी ओर प्रभसिमरन ने 28 गेंद में फिफ्टी पूरी की, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया है. अब दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है.

IPL 2025 पंजाब और दिल्ली का हाल

पंजाब और दिल्ली (PBKS vs DC) की टीम को एक-एक अंक दे दिया गया है. अब पंजाब किंग्स के पास 12 मैच में 16 अंक हो गया है. पंजाब की टीम अभी भी IPL 2025 के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है और प्लेऑफ की दावेदार है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास अब 12 मैच में 14 अंक हो गया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में बने रहना है तो उन्हें बचे दोनों मैचों को जीतना होगा. 

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'अगर ऐसा होता है तो अच्छा होगा', आखिर किस सपने को दिल में दबाए हुए हैं रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: श्रेयस अय्यर के पास धोनी-कोहली बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका, IPL में बतौर कप्तान रचेंगे कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL पर मंडराया खतरा, रावलपिंडी स्टेडियम के पास ड्रोन गिरने से रद्द हुआ Babar Azam की टीम का मैच

IPL 2025 pakistan पाकिस्तान pbks-vs-dc delhi-capitals punjab-kings punjab Dharamshala India-Pakistan भारत-पाकिस्तान prabhsimran singh Indian Premier League 2025 Priyansh Arya
      
Advertisment