/newsnation/media/media_files/2025/05/08/0O6IZhoCisa7MgGGQxps.jpg)
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL पर मंडराया खतरा (Social Media)
IPL 2025 का रोमांच इस वक्त जारी है. वहीं उधर परोड़ी मुल्क पाक में भी पाकिस्तान सुपर लीग खेला जा रहा है, जिसपर अब भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान ने भारत की 15 जगहों पर हमले करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. इसके बाद भारत ने जवावी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बड़े शहरों पर ड्रोन हमले किए हैं. एक ड्रोन रावलपिंडी स्टेडियम के पास भी गिरा, जिसके बाद आज (8 मई) बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी और कचारी किंग्स के बीच खेला जाना वाला मैच को रद्द कर दिया गया है.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL का एक मैच रद्द
Paksiatn Super League में आज कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना था. इतना ही नहीं रावलपिंडी स्टेडियम में आने वाले दिनों में PSL के कुछ मैच खेले जाने थे, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि रावलपिंडी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिए हैं. खबर की मुताबिक रावलपिंडी और लाहौर में होने वाले PSL के मैच अब कराची में खेले जाएंगे.
Rawalpindi Cricket Stadium came under drone attack, PSL match was to be held today.
— Abdul Salam (@khanask123) May 8, 2025
All foreign players sent an mail to PCB
Saying get us out as soon as possible.
PCB rescheduled 10 matche in the same ground.#IndiaPakistanTensions#PSL2025pic.twitter.com/3XLQ7sqaXr
PSL हो सकता है रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ता जा रहा है. इससे अब पाकिस्तान सुपर लीग को रद्द किया जा सकता है, क्योंकि PSL में कई विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं वो पाकिस्तान छोड़ जा सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वजह से कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि Pakistan Super League 18 मई तक खेला जाएगा, लेकिन अब पाकिस्तान जो हरकत भारतीय सेना और नागरिक पर कर रहा है, इससे पाकिस्तान की हालत और खराब होने वाली है, क्योंकि भारतीय सेना पाकिस्तान को हर तरह से जवाब देगी. इससे PSL कैंसिल हो सकता है.
The remaining matches of PSL have been shifted to Karachi. pic.twitter.com/bGEkp4VEr7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 8, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर के पास धोनी-कोहली बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका, IPL में बतौर कप्तान रचेंगे कीर्तिमान
यह भी पढ़ें: IPL 2025 हो सकता है आखिरी सीजन, विदेशी खिलाड़ी ने खराब प्रदर्शन से खुद ही मार ली अपने पैरों पर कुल्हाड़ी
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: क्या रोहित ने किसी के दबाव में आकर लिया संन्यास? उनका ये बयान दे रहा है इसके संकेत