New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/28/bv80lgs9t9sIyGtaHRzl.jpg)
पंजाब किंग्स की ये हो सकती है बेस्ट प्लेइंग 11 (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पंजाब किंग्स की ये हो सकती है बेस्ट प्लेइंग 11 (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च किया. पंजाब ने श्रेयस अय्यर को सबसे ज्यादा 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं युवी चहल और अर्शदीप सिंह पर 18-18 करोड़ लुटाए. इसके अलावा टीम ने कई स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. बता दें कि पंजाब ने सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था. अगर पंजाब की टीम को देखें तो वह काफी संतुलित है. अगले सीजन टीम एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है. श्रेयस अय्यर का PBKS का कप्तान बनाया जाना तय माना जा रहा है.
श्रेयस अय्यर के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया था. वहीं पिछले सीजन श्रेयस ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 की बात करें तो अर्शदीप सिंह और युजी चहल का शामिल किया जाना तय है.
पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह और मार्कस स्टोइनिस ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर और शशांक सिंह नंबर चार पर बैटिंग कर सकते हैं. मैक्सवेल नंबर-5 पर खेल सकते हैं. मैक्सवेल एक अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा नेहल वढेरा को भी PBKS की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
बल्लेबाज : शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, हरनूर पन्नू, मुशीर खान, पायला अविनाश
विकेटकीपर : प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस
ऑलराउंडर : सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बरार, मार्को जानसन, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, प्रियांश आर्य, प्रवीण दुबे
तेज गेंदबाज : अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, विजयकुमार विशाक, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन
स्पिनर : युजवेंद्र चहल
प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 11 साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हुए भुवनेश्वर कुमार, Video शेयर कर लिखी इमोशनल बातें
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 22 साल का ये खूंखार बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में हुआ शामिल, 20 लाख से सीधे मिले 9 करोड़ रुपये