IPL 2025: 22 साल का ये बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में हुआ शामिल, 20 लाख से सीधे मिले 9 करोड़ रुपये

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा. जिसमें 22 साल के ऑस्ट्रेलिया का एक खूंखार खिलाड़ी भी शामिल है, जिसको DC ने 9 करोड़ रुपये दिए.

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा. जिसमें 22 साल के ऑस्ट्रेलिया का एक खूंखार खिलाड़ी भी शामिल है, जिसको DC ने 9 करोड़ रुपये दिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jake Fraser Mcgurk

22 साल का ये खूंखार बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में हुआ शामिल (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने जमकर खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैकगर्क को 9 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. पछले सीजन भी वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन DC ने उन्हें रिलीज कर दिया था. IPL 2025 में मैकगर्क को महज 20 लाख रुपए मिले थे. लेकिन इस सीजन उन्हें 9 करोड़ मिल गए हैं.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में दिखी थी जंग

Advertisment

IPL 2025 नीलामी में मैकगर्क पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने ही लगाई थी. इसके बाद पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपए की बोली लगाई. फिर डीसी ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया. इसके बाद पंजाब किंग्स ने उनका दाम और बढ़ाया और 9 करोड़ कर दिया. जिसके बाद दिल्ली ने यहां भी आरटीएम का इस्तेमाल किया और मैकगर्क को खरीद लिया.हैं.

पिछले सीजन ऐसा रहा था जैक फ्रेजर मैकगर्क प्रदर्शन

जैक फ्रेजर मैकगर्क एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले कमाल की बल्लेबाजी की थी और खासा प्रभावित किया था. IPL 2024 में मैकगर्क ने एक मुकाबले में विस्फोटक बैटिंग करते हुए 84 रन बनाए थे. उन्होंने कुल 9 पारियों में 330 रन बनाए थे. इस दौरान 28 छक्के और 32 चौके लगाए थे. इसी वजह से पंजाब और दिल्ली के बीच ऑक्शन में मैकगर्क के लिए भिड़ंत हो गई. 

ऋषभ पंत के लिए RTM का इस्तेमाल करना चाहती थी DC

IPL 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स भी उन्हें खरीदना चाहती थी. DC ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 20.75 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई थी. यहां उसने आरटीएम का इस्तेमाल किया था, लेकिन फिर LSG ने 27 करोड़ रुपए देकर Rishabh Pant को खरीद लिया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में स्टार क्रिकेटर को तगड़ा झटका, हुआ 16 करोड़ 10 लाख का नुकसान

यह भी पढ़ें:  Team India: हैंडशेक, ठहाके, गपशप, भारतीय खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलियाई पीएम, देखें वीडियो

Indian Premier League 2025 Jake Fraser-McGurk dc IPL 2025 ipl-news-in-hindi delhi-capitals indian premier league
Advertisment