IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी और उसने खूब खरीददारी की. इसी दौरान पंजाब ने अपने लिए कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर को भी खरीदा, जिसके लिए उन्होंने 26 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए. इतना ही नहीं PBKS ने नीलामी से 3 ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी भी खरीदे हैं, जो किसी भी पल मैच का रुख मोड़कर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं.
IPL 2025 में पंजाब के लिए गेम चेंजर साबित होंगे ये 3 ऑलराउंडर
मार्को येन्सन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पंजाब किंग्स ने 7 करोड़ रुपये खर्च करके साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर मार्को येन्सन को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. मार्को येन्सन ने अब तक आईपीएल में कुल 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.75 के औसत से 20 विकेट ले चुके हैं. मार्को बल्ले से भी योगदान देने में माहिर हैं, जिसमें उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से रिलीज हुए ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी से पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. मैक्सी एक खतरनाक ऑलराउंडर हैं और वह किसी भी ओवर में मैच बदल सकते हैं. जिस दिन वह प्रदर्शन करते हैं, फिर उस दिन तो सामने वाली टीम की खैर ही नहीं होती.
आंकड़ों की बात करें, तो मैक्सवेल ने आईपीएल इतिहास में अब तक 134 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 156.73 की स्ट्राइक रेट से 2771 रन बनाए हैं. इसके अलावा 35.22 के औसत से 37 विकेट भी चटकाए हैं.
मार्कस स्टोइनिस
IPL 2025 की नीलामी से पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को खरीदा. स्टोइनिस ने आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा साबित की है और कई मैचों में मैच विनर साबित हुए हैं. उनके आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक खेले गए 96 मुकाबलों में 142 की स्ट्राइक रेट से 1866 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 43 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान, कोच और ऑलराउंडर्स की भरमार.... पंजाब किंग्स है ट्रॉफी जीतने के लिए बिलकुल तैयार, यहां समझें पूरा गणित
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलेंगे ये 5 दिग्गज, CSK प्लेयर्स के 2 नाम शामिल