Punjab Kings: बीच सीजन बढ़ गई पंजाब किंग्स की मुश्किल, चोटिल Lockie Ferguson टूर्नामेंट से बाहर
Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इंजरी की वजह से सीजन से बाहर हो गए हैं. फर्ग्यूसन के सीजन से बाहर होने की जानकारी पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने दी है. फर्ग्यूसन एसआरएच के खिलाफ हुए आखिरी मैच में इंजर्ड हो गए थे और उन्हें फिजियो के सहारे मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था.
लॉकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ में रुपये में खरीदा था और वे टीम के लिए सीजन में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. फर्ग्यूसन सीजन के 4 मैचों में 5 विकेट झटक चुके हैं. एसआरएच के खिलाफ वे सिर्फ 2 गेंद ही फेंक सके थे. अगर उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो 49 मैचों में वे 51 विकेट ले चुके हैं. उनके बाहर होने से टीम की तेज गेंदबाजी कमजोर हुई है.