/newsnation/media/media_files/2024/11/24/o7Y9cv1PjTOHuHE5iFiB.jpg)
IPL 2025: LSG के इस खतरनाक ऑलराउंडर को PBKS ने 11 करोड़ में खरीदा (Image- Social)
IPL 2025 mega auction : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब में हो रही नीलामी में पंजाब किंग्स ने तहलका मचाया हुआ है. टीम पर्स में मौजूद अपने पैसे का भरपूर इस्तेमाल कर रही है और कई बड़े खिलाड़ियों को खरीद रही है. इसी क्रम में पंजाब ने एलएसजी के एक खतरनाक ऑलराउंडर को 11 करोड़ में खरीद लिया है.
इस ऑलराउंडर को खरीदा
ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने एलएसजी के ऑलराउंडर और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस को 11 करोड़ में खरीदा. स्टॉयनिस 2022 से एलएसजी से जुड़े थे. उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था. पिछले सीजन भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और सीएसके खिलाफ शतक लगाते हुए टीम को मैच भी जिताया था इसके बावजूद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. स्टॉयनिस के लिए सीएसके, आरसीबी और पंजाब में जंग हुई लेकिन आखिरी बाजी पंजाब के हाथ लगी.
Big 𝐒𝐭𝐨𝐢𝐧! 💪
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 24, 2024
Flexing his way to #SaddaSquad! ❤️#MarcusStoinis#IPL2025Auction#PunjabKingspic.twitter.com/FPzEY0vAsH
ऐसा रहा है IPL में प्रदर्शन
स्टॉयनिस ने पिछले सीजन 14 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 388 रन बनाए थे. 2016 से आईपीएल खेल रहे स्टॉयनिस ने 96 मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 1866 रन बनाए हैं और 43 विकेट लिए हैं. वे तेज गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं.
इन खिलाड़ियों को खरीद चुकी पंजाब
पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़ी खिलाड़ियों को खरीद अपने स्कवॉड को काफी मजबूत बना चुकी है. टीम ने अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा. वहीं चहल और अर्शदीप के लिए 18-18 करोड़ खर्च किए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 9 साल बाद रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, जानें नीलामी में मिले कितने रुपये?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस विस्फोटक बल्लेबाज के लिए किया RTM का इस्तेमाल, 9 करोड़ में खरीदा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 6.25 करोड़ में बिके हैरी ब्रुक, जानें किस टीम ने इस विस्फोटक बल्लेबाज पर लगाया दाव