/newsnation/media/media_files/2024/11/01/hkpmGCVy3YpsNc12JcYj.jpg)
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस विस्फोटक बल्लेबाज के लिए किया RTM का इस्तेमाल (Image- Social)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहे ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क के लिए RTM का इस्तेमाल किया और 9 करोड़ में खरीदा. फ्रेजर के लिए एलएसजी, पंजाब और दिल्ली के बीच बिडिंग वॉर दिखी . लेकिन आखिर में बाजी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी. RTM का इस्तेमाल कर दिल्ली ने मैकगर्क को 9 करोड़ में अपने साथ जोड़ फिर से जोड़ लिया.
पिछले साल मचाई तबाही
जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में डेब्यू किया था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. ओपनिंग करते हुए मैकगर्क ने विपक्षी गेंदबाजोंस की जमकर धुनाई की थी और विपक्षी गेंदबाजों में दहशत पैदा कर दी थी. वे पिछले सीजन सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों में से एक थे. यही वजह रही कि डीसी ने उनके लिए RTM का इस्तेमाल किया.
JFM. RTM. LFG 🔥 pic.twitter.com/OwdEJ6vvur
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 24, 2024
ऐसा रहा प्रदर्शन
फ्रेजर ने पिछले सीजन 9 मैच में 330 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 234.04 रहा था. इस दौरान इस युवा खिलाड़ी ने 4 अर्धशतक लगाए थे. उनका टॉप स्कोर 84 रहा था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 6.25 करोड़ में बिके हैरी ब्रुक, जानें किस टीम ने इस विस्फोटक बल्लेबाज पर लगाया दाव
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंत, अय्यर, केएल को खरीदने में खाली हो गए टीमों के पर्स, जानें किसे मिले कितने करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें- IPL 2025: नीलामी में RTM यूज करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ क्यों नहीं आए ऋषभ पंत? ये नियम बना वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 18 करोड़ में बिके युजवेंद्र चहल, जानें किस टीम ने स्पिनर के लिए खोली तिजोरी
ये भी पढ़ें-IPL 2025: 10 करोड़ में बिके मोहम्मद शमी, इस टीम ने जोड़ा अपने साथ