Prithvi Shaw: 'क्या मैं बर्थडे भी सेलिब्रेट ना करूं' अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ का वीडियो वायरल

Prithvi Shaw: भारतीय स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रह गए. इसके बाद उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
prithvi shaw ipl unsold

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, जिसने सभी को हैरान किया. इस लिस्ट में तूफानी ओपनर पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है. शॉ का अनसोल्ड होना वाकई काफी हैरान करने वाला था. इसी बीच शॉ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह ट्रोलर्स से परेशान दिख रहे हैं. आइए आपको भी शॉ का वो वीडियो दिखाते हैं.

Advertisment

Prithvi Shaw का पुराना वीडियो हुआ वायरल

भारतीय स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रह गए. इसी बीच शॉ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें शॉ अपनी दिल की बात कहते दिख रहे हैं.

उन्होंने कहा, "अगर कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा है, तो फिर वो मुझे ट्रोल कैसे कर सकता है? इसका मतलब है कि वो मुझे देख रहा है. मुझे लगता है कि ट्रोलिंग अच्छी बात नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत भी नहीं है. क्रिकेटर्स सहित सभी ट्रोल होते हैं. मैं सभी जोक्स देखता हूं और कभी-कभी यह मुझे दुख देता है."

शॉ ने आगे कहा, "जब मैं अक्सर बाहर देखा जाता हूं तो लोग कहते हैं कि मैं प्रैक्टिस नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैं मन ही मन सोचता हूं - यह मेरा बर्थडे है, क्या मैं इसे भी सेलिब्रेट नहीं कर सकता? मुझे हैरानी होती है कि मैंने क्या गलत किया है. मुझे पता है कि कब मैं कुछ गलत करता हूं. लेकिन अगर वह गलत नहीं तो उसे पॉजिटिव तरीके से दिखाया जाना चाहिए."

शॉ का अनसोल्ड होना वाकई हैरान करने वाला

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ भले ही लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो, लेकिन वह लगातार आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं और प्रदर्शन भी कर रहे हैं. पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए भी उन्होंने 8 मैचों में 163.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

ऐसे में शॉ को 75 लाख की बेस प्राइज पर भी खरीददार ना मिलना हैरान करने वाला रहा. हालांकि, सिर्फ शॉ ही नहीं डेविड वॉर्नर, शॉर्दुल ठाकुर जैसे कई ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, जिन्हें बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद थी.

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw: ऐसे ही नहीं अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ, इन 3 कारणों से किसी टीम ने नहीं दिखाई उनमें दिलचस्पी

IPL 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आईपीएल 2025 आईपीएल cricket news in hindi sports news in hindi ipl Prithvi Shaw indian premier league
      
Advertisment