Prithvi Shaw: ऐसे ही नहीं अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ, इन 3 कारणों से किसी टीम ने नहीं दिखाई उनमें दिलचस्पी

Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान जब पृथ्वी शॉ अनसोल्ड हुए, तो हर कोई हैरान रह गया. लेकिन, हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताते हैं, जिसके चलते शॉ अनसोल्ड हुए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
prithvi shaw ipl 2025 mega auction unsold

prithvi shaw ipl 2025 mega auction unsold

Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया, जब सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अनसोल्ड हुए. पहली बार में जब उन्हें किसी ने नहीं खरीदा, तो ऐसा लगा कि दूसरी बार में तो वो जरूर बिक जाएंगे. मगर, दूसरी बार में भी उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड ही रह गए.

Advertisment

वाकई फ्रेंचाइजियों का इस तरह शॉ से मुंह मोड़ लेना काफी हैरान करने वाला था. मगर, इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी वजह से ही शॉ को नीलामी में खरीददार नहीं मिल सका और वह अनसोल्ड रह गए.

IPL 2025 ऑक्शन में 3 कारणों से Prithvi Shaw रहे अनसोल्ड

1- फिटनेस पर उठे सवाल

पृथ्वी शॉ एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से खूब महफिल लूटी है. लेकिन, कहते हैं ना वक्त बदल जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है शॉ के साथ भी... शॉ की फिटनेस पिछले कुछ वक्त से सवालों के घेरे में है. देखने पर भी पता चलता है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने काफी वेट गेन किया है. जाहिर तौर पर इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा ही है. कहीं ना कहीं उनके अनसोल्ड रहने के पीछे ये भी वजह हो सकती है.

2- राष्ट्रीय टीम से चल रहे बाहर

पृथ्वी शॉ ने जब डेब्यू किया था, तब उनकी तुलना दिग्गज वीरेंद्र सहवाग से होने लगी थी, क्योंकि वह आते ही बड़े शॉट्स लगाने की ताकत रखते हैं. मगर, फिर डोपिंग, फिर इंजरी के चलते वह टीम से बाहर होने लगे और देखते ही देखते आज वह इंडियन टीम की स्कीम ऑफ थिंग्स का हिस्सा भी नहीं हैं. वह उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 में खेला था. उसके बाद से उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिल सका है.

3- टीमों के पास थी ऑप्शंस की भरमार

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें युवाओं सहित तमाम अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल थे. ऐसे में ये भी एक वजह बनी, जिसके चलते पृथ्वी शॉ को खरीददार नहीं मिल सका. जब ऑक्शन में टीमों के पास ज्यादा विकल्प होते हैं, तो वह फ्रेश टैलेंट की ओर काफी आकर्षित होती हैं. ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला, जहां कई युवाओं पर करोड़ों की बोली लगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए क्यों खर्च किए 23.75 करोड़? फ्रेंचाइजी ने बताई पूरी प्लानिंग

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 ऑरेन्ज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को भी नहीं मिला खरीददार, अनसोल्ड ही रह गया बेचारा

आईपीएल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 IPL 2025 ipl Prithvi Shaw indian premier league
      
Advertisment