IPL 2025: 75 लाख की बेस प्राइस वाले इस युवा ओपनर को मेगा ऑक्शन में मिल सकते हैं 7 करोड़, PBKS और MI की है नजर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में 75 लाख की बेस प्राइस वाले इस युवा ओपनर को ऑक्शन में 7 करोड़ तक मिल सकती हैं. PBKS और MI इस खिलाड़ी पर नजर बनाए हुए है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में 75 लाख की बेस प्राइस वाले इस युवा ओपनर को ऑक्शन में 7 करोड़ तक मिल सकती हैं. PBKS और MI इस खिलाड़ी पर नजर बनाए हुए है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Prithvi Shaw

IPL 2025: 75 लाख की बेस प्राइस वाले इस युवा ओपनर को मेगा ऑक्शन में मिल सकते हैं 7 करोड़ (Image- Social)

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होने वाला है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ी कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के एक युवा ओपनर पर भी ऑक्शन में उसकी बेस प्राइस का 10 गुणा कमा सकता है.

Advertisment

इस खिलाड़ी की लग सकती है लॉटरी

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन आईपीएल 2025 के पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. शॉ 75 लाख की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे हैं. शॉ एक अटैकिंग ओपनर हैं और लंबी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं. इस वजह से ऑक्शन में उन पर टीमें बड़ी बोली लगा सकती है. 

MI और PBKS लगा सकती हैं 7 करोड़ की बोली

ऑक्शन में पृथ्वी शॉ पर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स बड़ी बोली लगा सकती हैं. ईशान किशन को रिलीज करने के बाद एमआई को एक ओपनर की तलाश है. शॉ युवा हैं और अटैकिंग बल्लेबाज हैं, साथ ही वे मुंबई से ही संबंध रखते हैं. ऐसे में एमआई उनपर बड़ी बोली लगा सकती है. वहीं पंजाब किंग्स भी शॉ पर बोली लगा सकती है. पंजाब के हेड कोच रिकी पोटिंग से शॉ की अच्छी बांडिंग है. पोटिंग पंजाब की नई टीम बना रहे हैं ऐसे में वे बतौर ओपनर शॉ को टारगेट कर सकते हैं. दोनों ही टीमें शॉ पर 7 करोड़ तक की बोली लगा सकती हैं.

IPL करियर 

2018 से 2024 के बीच 79 मैचों में 14 अर्धशतक लगाते हुए 147 से उपर की स्ट्राइक रेट से शॉ ने 1892 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 99 रन रहा है.

ये भी पढ़ें- Babar Azam: "कुछ शर्म बची है तो...", लाइव मैच में बाबर आजम के सामने ही फैंस ने की उनकी बेइज्जती, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- IPL 2025: 70 लाख में CSK के लिए 3 सीजन खेला, मेगा ऑक्शन में इस स्पिनर पर RCB और PBKS करेगी करोड़ों की बारिश

ये भी पढ़ें-  Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से भूचाल, ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जिताने वाला दिग्गज 24 घंटे में टीम से होगा बाहर

pbks IPL 2025 mega auction IPL 2025 ipl-news-in-hindi Prithvi Shaw mi
Advertisment