logo-image

CSK Vs DC: धोनी और श्रेयस किसको देंगे Playing XI में जगह?

चेन्नई सुरपकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का सामना कुछ देर बाद होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग का ये सातवां मुकाबला होने वाला है और ये दुबई इंटरनेशनल मैदान पर खेला जाएगा

Updated on: 25 Sep 2020, 06:08 PM

नई दिल्ली:

चेन्नई सुरपकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का सामना कुछ देर बाद होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग का ये सातवां मुकाबला होने वाला है और ये दुबई इंटरनेशनल मैदान पर खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले भी आईपीएल के मैच हो चुके हैं जबकि दिल्ली ने अपने जीत का रथ इस मैदान से आगे बढ़ाया था. श्रेयस अय्यर को कप्तानी का इतना अनुभव नहीं है लेकिन धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीन बार खिताब जीता है. दोनों टीम्स काफी मजबूत है और यहां हाई वोल्टेज मुकाबा होने वाला है.

ये भी पढ़ें- KXIP vs RCB: कोच अनिल कुंबले के इस गुरुमंत्र की वजह से चमके रवि बिश्नोई, कही ये बड़ी बात

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में 21 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी है. जिनमें से महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत मिली. पिछले सीजन की बात करें तो चेन्नई ने दिल्ली को 3 मुकाबलों में मात दी थी.

ये भी पढ़ें- IPL शुरू होते ही एक्टिव हुए सट्टेबाज, कोलकाता में पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

पिछले साल धोनी ब्रिगड ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे क्वालीफायर में छह विकेट से हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी. दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर पिछले 12 सीजन से खिताब नहीं जीता है लेकिन इस बार दिल्ली की कोशिश होगी कि वो यूएई में धमाका करें. दिल्ली की टीम ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भरमार है जबकि धोनी के पास गेम चेंजर शामिल है, ऐसे में दोनों की संभावित इलेवन क्या हो सकती है.


चेन्नई और दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई: शेन वॉट्सन, फैफ डुप्लैसी, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कर्रन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, दीपर चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और इमरान ताहिर

दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाड़ा, मोहित शर्मा, एनरिक नॉर्टजे,