/newsnation/media/media_files/2025/05/31/7PelpbaF8DyvgjyybRR9.jpg)
PBKS vs MI qualifier 2 match if called off due to rain then which team reach in finals (Image Source- Social Media )
IPL 2025: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वलीफायर मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम जितेगी वो आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी, क्योंकि पहले क्वलीफायर में पंजाब को हराकर RCB पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. अब चलिए जानते हैं कि PBKS vs MI का क्वलीफायर-2 मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी.
PBKS vs MI मैच में बारिश हुई तो क्या होगा?
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में बारिश होने की संभावना काफी कम है, लेकिन अगर PBKS vs MI के इस क्वलीफायर-2 में बारिश होती है तो इसके लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो पंजाब और मुंबई का ये मैच रद्द किया जा सकता है.
क्वालीफायर-2 के क्या है IPL का नियम?
अब सवाल यह उठता है कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना वाला दूसरा क्वलीफायर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान होगा. बता दें कि PBKS vs MI के इस मैच में बारिश होती है तो उसके लिए 2 घंटा एक्स्ट्रा रखा गया है, लेकिन फिर भी बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में 19 अंकों के साथ टॉप पर रही थी, वहीं मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रही.
पंजाब और मुंबई के बीच कब खेला जाएगा क्वलीफायर-2?
IPL 2025 के क्वलीफायर मैच में अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम जितेगी वो आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेलेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम क्वलीफायर मैच में पंजाब किंग्स को हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. अब देखना मजेदार होगा कि IPL 2025 के फाइनल में RCB का सामना PBKS या फिर MI किससे होती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल इतिहास में एक नहीं बल्कि 2 बार सिर्फ मुंबई इंडियंस ने किया है ये कारनामा, डर में होगा RCB का खेमा