/newsnation/media/media_files/2025/05/31/IpCFy0EemWila2tOtDcY.jpg)
IPL 2025: आईपीएल इतिहास में एक नहीं बल्कि 2 बार सिर्फ मुंबई इंडियंस ने किया है ये कारनामा (Image Source- Social Media )
IPL 2025: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वलीफायर-2 (Qualifier 2) में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का दूसरे क्वालीफायर मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से सामना होगा. इस मैच में अगर मुंबई इंडियंस जीतने में कामयाब हो जाती है तो RCB की मुश्किलें बढ़ जाएगी.
एक नहीं बल्कि 2 बार सिर्फ मुंबई इंडियंस ने किया है ये कारनामा
आईपीएल में प्लेऑफ की साल 2011 में शुरुआत हुई थी. इसके बाद से सिर्फ एक टीम ने 2 बार क्वलीफायर-2 मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया है. ये टीम कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013 में पहले क्वलीफायर में हार का सामना किया. इसके बाद क्वलीफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंची. फिर मुंबई इंडियंस ने फाइनल में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना अपना पहला खिताब अपने नाम किया था.
आईपीएल इतिहास में 2 बार क्वलीफायर-2 जीतकर मुंबई ने नाम किया है ट्रॉफी
मुंबई इंडियंस ने इसके बाद 2017 में भी यहीं कारनामा किया था. क्वलीफायर-2 हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने क्वलीफायर-2 जीतकर फाइनल में जगह बनाया. इसके बाद Mumbai Indians ने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स को हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था. इसके बाद MI 2023 में क्वलीफायर-2 खेला, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. सबसे पहले मुंबई ने 2011 में क्वलीफायर-2 खेला था, लेकिन हार हई थी. अब मुंबई इंडियंस की टीम पांचवी बार क्वलीफायर-2 खेलने उतरेगी.
पंजाब किंग्स से क्वलीफायर-2 में होगा मुंबई इंडियंस का सामना
IPL 2025 के क्वलीफायर मैच में अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम जितेगी वो आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेलेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम क्वलीफायर मैच में पंजाब किंग्स को हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. अब देखना मजेदार होगा कि IPL 2025 के फाइनल में RCB का सामना PBKS या फिर MI किससे होती है.
Next stop: Qualifier 2️⃣ 😍@mipaltan are all set to meet the @PunjabKingsIPL for a ticket to glory 🎟
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/R4RTzjQfph#TATAIPL | #GTvMI | #Eliminator | #TheLastMilepic.twitter.com/vK0oAjcG5s
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जहां खेला जाना है आईपीएल 2025 का फाइनल वहां कैसा है RCB का रिकॉर्ड? जानकर फैंस को नहीं होगी खुशी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में जड़ दिया तिहरा शतक, बने आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी