/newsnation/media/media_files/2025/05/30/5jv1VDuct1UoYaj8AFw2.jpg)
IPL 2025: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में जड़ दिया तिहरा शतक (Image Source- Social Media )
GT vs MI IPL 2025 Eliminator: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके बाद ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने मुंबई को दमदार शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी जड़ दिया है. वहीं इस मैच में 2 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए.
रोहित शर्मा ने आईपीएल में पूरे किए 300 छक्के
GT vs MI के एलिमिनेटर मैच में शुरु में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 2 बार कैच छूटा, लेकिन इसके बाद थोड़ी संभल के खेलने के बाद रोहित ने फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु की और फिफ्टी जड़ दिया. इस दौरान रोहित ने 2 छक्के लगाते ही आईपीएल में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए. रोहित ने 271 मैचों में ये कारनामा किया है. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं.
क्रिस गेल ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गिल ने आईपीएल में कुल 357 छक्के लगाए हैं. गेल का ये रिकॉर्ड फिलहाल टूटना नजर नहीं आ रहा है, लेकिन रोहित शर्मा अगले सीजन खेलते हैं और उनके बल्ले से रन निकला तो वो गेल का ये रिकॉर्ड जरूर तोड़ देंगे. वहीं तीसरे नंबर पर RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हैं. कोहली अब तक 291 छक्के लगाए हैं.
7000 हजार रन पूरे किए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली 266 आईपीएल मैचों में 8618 रन बना चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा ने अपने 272वें मुकाबले में 7 हजार रन पूरा करने का कारनामा किया है.
Milestone Unlocked x 2⃣ 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Rohit Sharma with his 4⃣th #TATAIPL fifty of the season 👏
Updates ▶ https://t.co/R4RTzjQfph#GTvMI | #Eliminator | #TheLastMile | @ImRo45pic.twitter.com/Tmw3HqugN5
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अब तक सिर्फ एक टीम क्वालीफायर-1 के बाद जीत पाई है खिताब, पंजाब किंग्स के पास कमाल करने का मौका
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के पास है लकी खिलाड़ी, जिसने कभी नहीं हारा कोई फाइनल, 7 बार अपनी टीम को बना चुका है चैंपियन