/newsnation/media/media_files/2025/06/01/NprnL5R1jcBUAdG2VH9r.jpg)
PBKS vs MI if abandoned due to rain then which team will reach in finals of ipl 2025 Photograph: (Social media)
PBKS vs MI: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है. ये हाईवोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, तो वहीं हारने वाली टीम के लिए ये टूर्नामेंट यहीं खत्म हो जाएगा. मगर, सवाल उठता है कि यदि PBKS vs MI मैच बारिश के चलते रद्द होता है, तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी.
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना 42% जताई जा रही है, जिसके चलते पंजाब-मुंबई का मैच प्रभावित हो सकता है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक तापमान 39 डिग्री से 28 डिग्री तक रहेगा. हवा 17 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी.
रद्द होने पर किस टीम को होगा फायदा?
PBKS vs MI क्वालीफायर-2 मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है, तो फैसला लीग स्टेज की प्वॉइंट्स टेबल के आधारक पर होगा. नतीजन, पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में पहुंचेगी और मुंबई का सफर यहीं खत्म हो जाएगा, क्योंकि लीग स्टेज में पंजाब अंक तालिका में पहले नंबर पर रही, तो वहीं मुंबई चौथे नंबर पर रही थी.
मुंबई-पंजाब हेड टू हेड
पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल में कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, तो वहीं 15 मुकाबलों में पंजाब ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड कुछ हद तक मुंबई के पक्ष में दिख रहे हैं. हालांकि, इस सीजन पंजाब ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि पंजाब की टीम कम नहीं पड़ने वाली है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025 के बीच इस भारतीय खिलाड़ी की शादी तय, 8 जून को होने वाली है सगाई, विवाह की तारीख भी आई सामने
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद आजकल क्या कर रहे हैं एमएस धोनी? वायरल तस्वीर में हुआ खुलासा, देखकर चौंके फैंस
ये भी पढ़ें:IPL 2025: आरसीबी का ट्रॉफी जीतना पक्का? ये 'लकी' खिलाड़ी बनाएगा टीम को चैंपियन, कमाल का रिकॉर्ड है उनके नाम