/newsnation/media/media_files/2025/06/01/4OPRgxf8HEeN2zctS7uJ.jpg)
IPL 2025 के बीच इस भारतीय खिलाड़ी की शादी तय, 8 जून को होने वाली है सगाई, विवाह की तारीख भी आई सामने Photograph: (X)
IPL 2025: भारत में खेला जा रहा आईपीएल 2025 कमाल का रहा है. जहां एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं. कई सारे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया. हालांकि कुछ ऐसे भी रहे, जो अपनी अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके.
उन्हीं में से एक रिंकू सिंह रहे. रिंकू इस सीजन अपनी चमक बिखेरने में असफल रहे. इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर खुशखबरी आ रही है. ये 27 वर्षीय धुरंधर जल्द सात फेरे लेने वाले हैं. उनकी शादी की तारीख सामने आ गई है.
इस दिन होगी रिंकू की शादी
रिंकू सिंह वैवाहिक बंधनों में बंधने वाले हैं. समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ जल्द उनकी शादी होने वाली है. विवाह की तारीख का ऐलान किया जा चुका है. इस महीने की 8 तारीख को दोनों की पहले सगाई होगी. लखनऊ में ये सगाई समारोह होगा. जहां रिंकू और प्रिया एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे. इसके कुछ महीनों बाद 18 नवंबर को दोनों परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. बनारस में स्थित होटल ताज में शादी होनी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी का ट्रॉफी जीतना पक्का? ये 'लकी' खिलाड़ी बनाएगा टीम को चैंपियन, कमाल का रिकॉर्ड है उनके नाम
ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
26 वर्षीय प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सांसद हैं. उनके पिता तूफानी सरोज इस सीट से तीन बार सांसद रहे. दूसरी तरफ रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट के चर्चित नामों में से एक हैं. 27 वर्षीय खिलाड़ी भारत के लिए 33 टी20 व दो वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. वह पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. इन दोनों की मुलाकात प्रिया की एक दोस्त के जरिए हुई थी.
सपा सांसद के पिता तूफानी सरोज ने बताया था कि प्रिया की दोस्त के पिता एक क्रिकेटर हैं. उन्हीं ने रिंकू और प्रिया की भेंट करवाई थी. दोनों को एक दूसरे को जानते हुए लंबा समय हो गया है.
बधाइयों का लगा तांता
इस साल की शुरुआत में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की खबरें काफी फैली थी. तब प्रिया के पिता ने इन खबरों का खंडन किया था. हालांकि अब ये दोनों शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. फैंस इन्हें नई पारी शुरू करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
Rinku Singh और Priya Saroj आप दोनों की प्यारी जोड़ी को ढेरों शुभकामनाएं – एक नई शुरुआत के लिए! 💐😍
— Dharamendra Kumar (@dharamendrakum2) June 1, 2025
MP Priya Sarosh is going to tie the knot 🎀 with star cricketer Rinku Singh. Priya Saroj's father himself has confirmed this.
— pookie gurl 🎀 (@lucky01_soni) June 1, 2025
Do you know? Is their marriage a love marriage or an arranged marriage?? pic.twitter.com/szFeW7eyLK
ढेरों शुभकामनाएं!
— Jansevak balle patel ,Son Of Uttarpradesh 🙏🙏🙏 (@Balle23654517) June 1, 2025
Rinku Singh vs priya saroj
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों से रहेगा मुंबई को खतरा, इनके खिलाफ बनानी होगी खास रणनीति