PBKS vs LSG: प्रभसिमरन सिंह-श्रेयस अय्यर के बाद शशांक सिंह की तूफानी पारी, पंजाब ने लखनऊ को दिया 237 रनों का लक्ष्य

PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 91 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रनों को योगदान दिया.

PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 91 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रनों को योगदान दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
PBKS vs LSG IPL 2025

पंजाब ने लखनऊ को दिया 237 रनों का लक्ष्य (Social Media)

PBKS vs LSG IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 54वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 236 रन बनाए हैं. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 91 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 45 रनों का योगदान दिया. LSG के लिए दिग्वेश राठी और आकाश सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए. प्रिंस यादव को 1 सफलता मिली.

Advertisment

जोस इंग्लिश ने पंजाब किंग्स को दिलाई तेज शुरुआत

पंजाब किंग्स की पहले ओवर में ही झटका लगा. आकाश महाराज ने प्रियांश आर्या को पवेलियन भेजा. उन्होंने 1 रन बनाया. इसके बाद आकाश महाराज ने ही पंजाब को दूसरा झटका दिया. जोस इंग्लिश जो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे 14 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए.

श्रेयस अय्यर ने खेली तूफानी पारी

इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर दिग्वेश राठी ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा. अय्यर 25 गेंद पर 45 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. फिर नेहल वढेरा 9 गेंद पर 16 रन बनाकर प्रिंस यादव का शिकार बने. 

प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक पारी

प्रभसिमरन सिंह आखिरी तक टिके और एक शानदार पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए. प्रभसिमरन सिंह को दिग्वेश राठी ने चलता किया. प्रभसिमरन ने 48 गेंदों पर 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. जबकि शशांक सिंह 15 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं स्टोयनिस ने 5 गेंद पर 15 रन बनाए नाबाद लौटे

पंजाब और लखनऊ की प्लेइंग 11:

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

PBKS की इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश सिंह, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी.

LSG की इम्पैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई, मिशेल मार्श, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: रियान पराग ने 6 गेंद पर जड़ दिए 6 छक्के, आईपीएल में पहली बार हुआ ये कारनामा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'मैं खुद को 27 साल का समझता हूं', RR के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने के बाद आंद्रे रसेल ने अपनी उम्र पर दिया बयान

IPL 2025 shreyas-iyer ipl-news-in-hindi indian premier league Shashank Singh prabhsimran singh PBKS vs LSG
      
Advertisment