/newsnation/media/media_files/2025/05/04/4IWpacS2MA8q0JaZclIA.jpg)
PBKS vs LSG: लखनऊ ने जीता टॉस, पंजाब पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11 (Social Media)
PBKS vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 54वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अब पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. पंजाब की प्लेइंग 11 में मार्कस स्टोयनिस की वापसी हुई है.
पंजाब और लखनऊ की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
PBKS की इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश सिंह, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी.
LSG की इम्पैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई, मिशेल मार्श, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के.
IPL 2025 में दूसरी बार होगी पंजाब और लखनऊ की भिड़ंत
IPL 2025 में दूसरी बार पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने होंगी. इसस पहले 13 मार्च को पंजाब और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया था. लखनऊ के इकाना में खेले गए इस मैच में पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया था.
IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए होगी PBKS और LSG में जंग
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब ने इस सीजन 10 में से 6 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि 3 मैच में हार का सामना किया है. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. ऐसे में पंजाब किंग्स 13 अंक के साथ इस वक्त आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.
वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शुरुआत तो अच्छा किया, लेकिन पिछले 5 मैचों में LSG को 3 में हार मिली है. LSG की टीम इस वक्त 10 अंक के साथ छठें नंबर पर है. ऐसे में पंजाब इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए और मजबूत दावेदान बनना चाहेगी. जबकि लखनऊ की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कौन है ये ऑलराउंडर जिसे पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान से बुलाया, PBKS की बदल सकता है किस्मत
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'तूफान मचा दे, मैं तेरे साथ हूं', विराट कोहली के समर्थन ने RCB के इस खिलाड़ी को बना दिया मैच विनर
यह भी पढ़ें: विराट, धोनी और रोहित, किस क्लास तक पढ़े हैं आपके फेवरेट क्रिकेटर्स?