PBKS vs KKR Live Update: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पंजाब किंग्स की टीम की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया है. घरेलू मैदान पर उतरी पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर बैटिंग भी नहीं कर पाई और सिर्फ 111 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. इस मैच में KKR के गेंदबाजों को क्रेडिट जाता है, जिन्होंने पंजाब के किसी भी बल्लेबाज को सेट होने का मौका ही नहीं दिया और नतीजा ये है कि कोलकाता के सामने सिर्फ 112 रनों का टारगेट है.
111 पर सिमट गई पंजाब किंग्स
ओपनिंग करने आए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 39 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. पहला विकेट आर्या के रूप में गिरा, जो 12 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, एक बार जो पंजाब के विकेट गिरने शुरू हुए, फिर ये टीम वापसी नहीं कर पाई.
अपनी पुरानी टीम के खिलाफ श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में पंजाब के लिए सबसे बड़ी पारी प्रभसिमरन सिंह ने खेली, जो सिर्फ 30(15) रनों की रही. इसके अलावा तो मानो KKR के गेंदबाजों के सामने पंजाब के बल्लेबाज घुटनों पर नजर आए और इस तरह पूरी टीम 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर 111 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
KKR के गेंदबाजों का कमाल
पंजाब किंग्स की टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है. लेकिन, इस मैच में पूरी तरह से KKR के गेंदबाज हावी रहे. हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के खाते में 2-2 विकेट आए. वहीं, वैभव अरोरा और एनरिक नॉर्टजे ने 1-1 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में छा गए हैं ये 3 अनकैप्ड युवा खिलाड़ी, कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस से कर रहे हैं इम्प्रेस
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कौन हैं पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले जेवियर बार्टलेट? ऑक्शन में मिले थे इतने रुपये
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: केकेआर के खिलाफ श्रेयस अय्यर के पास रहेगा सुनहरा मौका, ऑरेंज कैप पर कर सकते हैं कब्जा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 की उम्र में भी एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे हैं धोनी, लखनऊ के खिलाफ मैच में किया ये बड़ा कारनामा