Advertisment

PBKS vs GT : टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

PBKS vs GT : पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
pbks vs gt toss update

pbks vs gt toss update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

PBKS vs GT Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच मुल्लापुर स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और पंजाब के पक्ष में गिरा. जहां, सैम करन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. शिखर धवन अभी भी फिट नहीं हुए हैं, जिसके चलते सैम करन ही पंजाब की कप्तानी करते दिखेंगे...

मुल्लापुर स्टेडियम में सैम करन सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे हैं. जबकि टॉस के वक्त शुभमन गिल ने टीम में हुए एक बदलाव के बारे में बताया. इंजरी के चलते बाहर हुए अजमतुल्लाह ओमरजाई की वापसी हुई है, जो स्पेंसर्स की जगह खेलते नजर आएंगे. 

कैसी होगी मुल्लापुर स्टेडियम की पिच?

पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच की बात करें, तो यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज से ज्यादा तेज गेंदबाज का जलवा देखने को मिलता है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करती है, जिससे दूसरी पारी में नमी का फायदा उठाया जा सके. बीच के ओवर्स में स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है.

ऐसी है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा.

पंजाब किंग्स : सैम कुरेन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : राहुल चाहर, विधवाथ कावेरप्पा, अथर्व ताइदे, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिवम सिंह

पंजाब और गुजरात की ड्रीम11 टीम (PBKS vs GT Dream 11 Team)

कप्तान - शुभमन गिल

उपकप्तान - राशिद खान

विकेटकीपर - ऋद्धिमान साहा, जितेश शर्मा

बल्लेबाज - डेविड मिलर, साई सुदर्शन, आशुतोष शर्मा, प्रभसिमरन सिंह

ऑलराउंडर - सैम करन

गेंदबाज - कगीसो रबाडा, मोहित शर्मा

ये भी पढ़ें : VIDEO : आउट होने के बाद भड़के विराट कोहली, अंपायर से करने लगे बहस, फिर...

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 Punjab Kings opt to bat first आईपीएल sports news in hindi PBKS vs GT indian-premier-league-2024 indian premier league aaj ke match ki playing 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment