/newsnation/media/media_files/2025/03/30/ShtYpedETpm5lV5Otwab.jpg)
Pat cummins hints srh playing can change Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन फिर टीम ट्रैक से बाहर होती दिख रही है. SRH बैक टू बैक 2 मैच हार चुकी है. अब दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अपने बयान में प्लेइंग-11 में बदलाव के संकेत दे दिए हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि दूसरी हार के बाद कप्तान कमिंस ने क्या-क्या कहा.
बोर्ड पर नहीं लगा पाए थे बड़ा स्कोर
दिल्ली कैपिटल्स के साथ विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन, हैदराबाद की टीम 163 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई, जो इस मैदान पर डिफेंडिंग टोटल नहीं था. इसलिए दिल्ली ने इसे आसानी से हासिल कर मैच जीत लिया.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पैट कमिंस ने कहा, 'हम जीत नहीं पाए, क्योंकि बोर्ड पर स्कोर काफी नहीं था. कुछ गलत शॉट, लेकिन खेल के इस फॉर्मेट में गहराई में कैच पकड़े जाते हैं. मुझे नहीं लगता कि ये कोई बड़ा अंतर है, किसी दूसरे दिन, आप कुछ अलग शॉट्स के साथ आगे बढ़ सकते हैं, पिछले 2 मैचों में चीजें हमारे हिसाब से नहीं हुईं, हम पीछे मुड़कर देख सकते हैं और विभिन्न विकल्पों के बारे में सोच सकते हैं.'
अनिकेत ने बहुत इम्प्रेस किया
भले ही SRH को दिल्ली के हाथों हार मिली हो, लेकिन उनके लिए युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. अनिकेत हैदराबाद के लिए इस मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे.उन्होंने 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 41 गेंद पर 74 रन बनाए. अनिकेत की तारीफ करते हुए कहा, 'टूर्नामेंट में आते ही, टूर्नामेंट की शुरुआत में उससे हर कोई बहुत प्रभावित हुआ, वह शानदार था और उसने हमें आधा मौका दिया, जिस तरह से उसने चीजों को अंजाम दिया (नेट सेशन और प्रैक्टिस मैचों के दौरान) वह इम्प्रेसिव था.'
प्लेइंग-11 में हो सकता है बदलाव
दिल्ली के हाथों मिली हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग-11 में बदलाव की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा, 'हां, हमने 2 मैच हारे हैं, लेकिन 2 अभी चिंता करना जल्दबाजी होगी. उम्मीद है कि हम आगे चलकर वापसी करेंगे, जैसा कि मैंने कहा, हमें अपने कुछ विकल्पों पर नजर डालने की जरूरत है.'