/newsnation/media/media_files/2025/04/29/mWfxgZEX9KpdIjRQL6iN.jpg)
IPL 2025 से बाहर पृथ्वी शॉ के लिए आई बड़ी खबर, अब इस टीम लीग में खेलते हुए आएंगे नजर (Social Media)
Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन भी निराशा लेकर आया था. इस आक्रामक बल्लेबाज को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. माना जा रहा था कि सीजन के बीच में इंजर्ड खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट के रुप में उन्हें कोई न कोई टीम ले सकती है लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ है. ऐसे में अब पृथ्वी एक दूसरी टी 20 लीग में जल्द ही खेलते हुए नजर आएंगे.
आइकॉन खिलाड़ी चुने गए
पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल की निराशा के बाद टी 20 मुंबई लीग एक बड़ी उम्मीद के रुप में सामने आई है. वे न सिर्फ इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे बल्कि उन्हें आइकॉन खिलाड़ी के रुप में चुना गया है. उनके साथ मुंबई ने 7 अन्य बड़े खिलाड़ियों को भी आइकॉन खिलाड़ी के रुप में चुना गया है. ये खिलाड़ी हैं अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर. बता दें कि टी 20 मुंबई लीग 26 मई से 8 जून तक खेली जाएगी.
युवा खिलाड़ियों को मिलेगी प्रेरणा
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, 'हमें खुशी है कि हम 8 ऐसे शानदार खिलाड़ियों को आइकॉन के रुप में पेश कर रहे हैं जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुंबई का मान बढ़ाया है. ये खिलाड़ी मुंबई क्रिकेट की पहचान हैं. इनकी मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को सीखने और प्रेरणा लेने का मौका मिलेगा.
शॉ के लिए बड़ा मौका
पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले थे और 9 मैचों में 197 रन बनाए थे. उन्हें आईपीएल 2025 में मौका नहीं मिला. अब टी 20 मुंबई लीग उनके लिए बड़े अवसर की तरह है. अगर वे इस लीग में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आईपीएल के अगले सीजन और घरेलू मैचों के लिए मुंबई की तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की
ये भी पढ़ें-Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज