/newsnation/media/media_files/2025/04/29/mWfxgZEX9KpdIjRQL6iN.jpg)
IPL 2025 से बाहर पृथ्वी शॉ के लिए आई बड़ी खबर, अब इस टीम लीग में खेलते हुए आएंगे नजर (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Prithvi Shaw: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए बड़ी खबर आई है. अब वे एक टी 20 लीग में आइकॉन प्लेयर के रुप में नजर आएंगे.
IPL 2025 से बाहर पृथ्वी शॉ के लिए आई बड़ी खबर, अब इस टीम लीग में खेलते हुए आएंगे नजर (Social Media)
Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन भी निराशा लेकर आया था. इस आक्रामक बल्लेबाज को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. माना जा रहा था कि सीजन के बीच में इंजर्ड खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट के रुप में उन्हें कोई न कोई टीम ले सकती है लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ है. ऐसे में अब पृथ्वी एक दूसरी टी 20 लीग में जल्द ही खेलते हुए नजर आएंगे.
पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल की निराशा के बाद टी 20 मुंबई लीग एक बड़ी उम्मीद के रुप में सामने आई है. वे न सिर्फ इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे बल्कि उन्हें आइकॉन खिलाड़ी के रुप में चुना गया है. उनके साथ मुंबई ने 7 अन्य बड़े खिलाड़ियों को भी आइकॉन खिलाड़ी के रुप में चुना गया है. ये खिलाड़ी हैं अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर. बता दें कि टी 20 मुंबई लीग 26 मई से 8 जून तक खेली जाएगी.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, 'हमें खुशी है कि हम 8 ऐसे शानदार खिलाड़ियों को आइकॉन के रुप में पेश कर रहे हैं जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुंबई का मान बढ़ाया है. ये खिलाड़ी मुंबई क्रिकेट की पहचान हैं. इनकी मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को सीखने और प्रेरणा लेने का मौका मिलेगा.
पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले थे और 9 मैचों में 197 रन बनाए थे. उन्हें आईपीएल 2025 में मौका नहीं मिला. अब टी 20 मुंबई लीग उनके लिए बड़े अवसर की तरह है. अगर वे इस लीग में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आईपीएल के अगले सीजन और घरेलू मैचों के लिए मुंबई की तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: 'पापा प्रणाम, रूम पर पहुंच कर बात करेंगे', पिता से बात करते हुए इमोशनल हुए वैभव, वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की सफलता के पीछे पिता का बलिदान, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बेच डाली पुश्तैनी जमीनें
ये भी पढ़ें- Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज