IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap: आईपीएल 2025 का दूसरा डबल हेडर रविवार को खेला गया. जहां, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत दर्ज की. तो वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर सीजन की पहली जीत हासिल की. तो आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2025 के 11 मुकाबलों के बाद अब ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप किसके पास है.
किसके पास है ऑरेन्ज कैप?
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में निकोलस पूरन का नाम नंबर-1 पर है. पूरन ने 72.50 के औसत से 145 रन बनाए हैं और ऑरेन्ज कैप उन्हीं के पास है. दूसरे नंबर पर साईं सुदर्शन 137 रनों के साथ हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने 136 रन बनाए हैं.
किसके पास है पर्पल कैप?
IPL 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद का नाम पहले नंबर पर है. उन्होंने अब तक 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप उन्हीं के पास है.
आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने SRH के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और तो और उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम कर ली थी. स्टार्क ने 8 विकेटों के साथ पर्पल कैप अपने सिर सजाई, लेकिन वो ज्यादा देर तक उसे अपने पास नहीं रख पाए, क्योंकि नूर अहमद ने इसे चंद घंटों में ही उनसे वापस ले लिया.
प्वॉइंट्स टेबल का हाल
IPL 2025 के 11 मुकाबलों के बाद अगर अंक तालिका पर गौर करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इसके अलावा अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस एकमात्र ऐसी टीम है, जिसका इस सीजन जीत का खाता नहीं खुला है.
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: रियान पराग ने शिवम दुबे को आउट करने के लिए लिया ऐसा कैच, जिसकी हर तरफ हो रही है तारीफ
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: 'अब अच्छा लग रहा है', मिचेल स्टार्क से पर्पल कैप वापस लेकर नूर अहमद ने दिया ऐसा बयान