/newsnation/media/media_files/2025/03/30/r8UPO0LKc8OLkSPjIUbA.jpg)
Riyan parag took a fantastic catch of shivam dube during RR vs CSK match in ipl 2025 Photograph: (social media)
RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है. गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने कमाल का कैच लेकर शिवम दुबे को पवेलियनम का रास्ता दिखाया. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रियान पराग ने लिया कैच
राजस्थान रॉयल्स के दिए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को नियमित अंतराल पर झटके लग रहे हैं. CSK को तीसरा झटका शिवम दुबे के रूप में लगा, जो 10 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे थे. दुबे ने हसरंगा की गेंद पर कवर के दाईं ओर गेंद को हिट किया. तब वहां फील्डिंग कर रहे रियान पराग ने अपनी फिटनेस का परिचय देते हुए गेंद को काफी नीचे से कैच किया. इसके बाद पराग खुशी से इस विकेट को सेलिब्रेट करने लगते हैं. तो उधर वानिंदु हसरंगा भी पुष्पा वाली स्टाइल में विकेट को सेलिब्रेट करते हैं, जिनकी बॉल पर शिवम आउट हुए.
इस कैच ने सभी को प्रभावित किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें, रियान ने इस मैच में 28 गेंदों पर 2 छक्कों औऱ 2 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली थी.
Captain Riyan Parag replies with a fantastic catch 🤯#CSK lose Shivam Dube in the chase
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Updates ▶️ https://t.co/V2QijpWpGO#TATAIPL | #RRvCSK | @rajasthanroyalspic.twitter.com/fPG0OhNcyg
पहली जीत की तलाश में है RR
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने बोर्ड पर 183 रनों का स्कोर लगाया है. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई समय-समय पर विकेट गंवाते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. जहां, एक ओर चेन्नई इस मैच को जीतकर सीजन की दूसरी जीत अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिसका इस सीजन अभी तक जीत का खाता नहीं खुल पाया है. देखने वाली बात है कि आज कौन सी टीम जीत हासिल करती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: SRH के ये 2 सस्ते खिलाड़ी डेब्यू सीजन में ही मचा रहे हैं धमाल, एक ने बल्ले तो एक ने गेंद से दिखाया दम
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: 'अब अच्छा लग रहा है', मिचेल स्टार्क से पर्पल कैप वापस लेकर नूर अहमद ने दिया ऐसा बयान