IPL 2025: MS Dhoni नहीं CSK को इन 5 खिलाड़ियों से है उम्मीद, टीम को छठी बार बना सकते हैं चैंपियन

IPL 2025: एमएस धोनी नहीं बल्कि ये 5 खिलाड़ी CSK को अगले सीजन का चैंपियन बना सकते हैं.

IPL 2025: एमएस धोनी नहीं बल्कि ये 5 खिलाड़ी CSK को अगले सीजन का चैंपियन बना सकते हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
CSK IPL 2025 MS Dhoni

CSK IPL 2025 MS Dhoni ( Image- Social )

CSK IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके आईपीएल 2025 के लिए तैयार है. सीएसके अगले सीजन की तैयारी मजबूती से कर रही है. टीम ने एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में रिटेन करने के साथ ही कुछ अन्य खिलाड़ियों को रिटेन किया था. साथ ही ऑक्शन में कई प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ियों को जोड़  अपना स्कवॉड मजबूत बनाया था. सीएसके अगला सीजन जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगी लेकिन इसके लिए उसे अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर नहीं बल्कि इन 5 खिलाड़ियों की पर भरोसा है. धोनी पथप्रदर्शक की भूमिका होंगे.

Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़

2024 में सीएसके युवा खिलाड़ी ऋतुराज  गायकवाड़ को अपना कप्तान बनाया था. गायकवाड़ कप्तान के साथ साथ टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं. उनका प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज शानदार रहा है और पिछले सीजन बतौर कप्तान भी वे अच्छे दिखे थे. टीम का स्कोर क्या होगा ये उनके प्रदर्शन पर निर्भर है. IPL 2025 में गायकवाड़ को बतौर  कप्तान और ओपनर असाधारण प्रदर्शन करना होगा तभी टीम जीत पाएगी. 2020 से टीम से जुड़े गायकवाड़ 66 मैचों में 2 शतक और 18 अर्धशतक लगाते हुए 2380 रन बना चुके हैं.

डेवन कॉन्वे 

डेवन कॉन्वे भी ऋतुराज गायकवाड़ के साथ सीएसके लिए पारी की शुरुआत करते हैं . गायकवाड़ और कॉन्वे की जोड़ी IPL की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी  है. ये जोड़ी 2023 में टीम को चैंपियन बना चुकी है. कॉन्वे की ताकत नियमितता और तेजी के साथ रन बनाना है. 2025 में गायकवाड़ के साथ उन्हें ऐसा ही करना होगा. 2022 से टीम के  लिए खेल रहा बाएं हाथ का ये विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज 23 मैच में 9 अर्धशतक लगाते हुए 924 रन बना चुका है.

शिवम दुबे

शिवम दुबे सीएसके की मीडिल ऑर्डर की जान हैं. वे पिछले कई सीजन से टीम के मीडिल ऑर्डर में आकर कमाल करते रहे हैं. उनकी खासियत मीडिल के ओवर्स जिसमें रन बनाना थोड़ा  मुश्किल होता है. उसमें भी तेज गेंदबाज या स्पिनर्स पर तेजी से रन बनाना है. दुबे से टीम अगले सीजन भी यही उम्मीद करेगी. दुबे 65 मैचों में 9 अर्धशतक लगाते हुए 1502 रन बना चुके हैं जिसमें 101 छक्के हैं. 

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा 2012 से सीएसके के लिए  जुड़े रहे हैं. मैच विनर के  तौर पर उन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिली लेकिन सच्चाई ये है कि सीएसके को कई बार चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. 2023 फाइनल में जब आखिरी 2 गेंद पर 10 रन बनाने थे और सभी उम्मीद छोड़ चुके थे तब जडेजा ने ही छक्का और चौका लगाते हुए टीम को 5 वीं बार खिताब दिलाया था. जडेजा मीडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज, चतुर स्पिनर और बेहतरीन फिल्डर हैं. वे पूर्ण पैकेज हैं और टीम के लिए अगले सीजन हर साल की तरह बेहद अहम होंगे. जडेजा अबतक 240 मैचों  में 2959  रन बनाने के साथ ही 160 विकेट ले चुके  हैं.      

मथिशा पाथिराना

मथिशा पाथिराना कम समय में टीम की तेज  गेंदबाजी की धार बन चुके हैं. जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर ये गेंदबाज सीनियर की तरह ही डेथ ओवर्स में खतरनाक होता है.  पाथिराना  सीएसके को मिले वो खिलाड़ी हैं जिसे हर टीम अपने साथ चाहेगी. इस गेंदबाज के  यॉर्कर्स का जवाब बल्लेबाजों के पास नहीं होता. अगले सीजन इनसे टीम को उम्मीद होगी. 13 करोड़ में रिटेन हुआ खिलाड़ी टीम के लिए 20 मैच में 34 विकेट ले चुका है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: किसी के पास एक भी नहीं, इस टीम के पास हैं 2 विस्फोटक विकेटकीपर, बुमराह जैसे गेंदबाज भी खाते हैं खौफ

MS Dhoni IPL 2025 csk ipl-news-in-hindi
      
Advertisment