New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/17/SUK7XDrUObgqiU2USsXR.jpg)
ipl 2025 noor ahmad Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियों के बीच अब तमाम खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम से जुड़ने लगे हैं. इस बीच CSK के कैंप में उनका 10 करोड़ी खिलाड़ी पहुंचा है.
ipl 2025 noor ahmad Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले खिलाड़ी भी आज यानि 17 मार्च से अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ने वाले हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने जानकारी दी है कि उनका 20 साल का स्टार खिलाड़ी टीम से जुड़ गया है, जिसे खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर स्ट्रॉन्ग टीम तैयार कर ली है. मगर, फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तान के 20 साल के नूर अहमद को खरीदकर अपने साथ जोड़ा, जो अपकमिंग सीजन में चेन्नई के लिए अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं. ये तो सभी जानते हैं कि CSK नीलामी से खिलाड़ी को खरीदने के लिए कितनी रिसर्च करती है और अगर इस टीम ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा है, तो जाहिर तौर पर ये खिलाड़ी काफी खतरनाक होने वाला है.
अब आईपीएल 2025 से पहले ये खिलाड़ी फ्रेंचाइजी से जुड़ चुका है. CSK ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि नूर कैंप से जुड़ रहे हैं.
Set to cast some magic spells!🖐🪄🤚
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 17, 2025
Welcome to the Den, Noor!🥳#DenComing #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/SXb8GnBing
नूर अहमद ने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया था और वह लगातार इसका हिस्सा हैं. गुजरात टायटंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की थी. आंकड़ों की बात करें, तो नूर ने आईपीएल में 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.46 के औसत से 24 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.04 की इकोनॉमी से रन लुटाए. इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें, तो नूर ने अफगानिस्तान के लिए अब तक कुल 14 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.71 के औसत से 7 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनर साबित हो सकता है ये 50 लाख वाला बल्लेबाज, 9 शतक लगाकर किया सभी को हैरान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: फाफ डु प्लेसिस के जाने के बाद अब ये खिलाड़ी बन सकता है विराट कोहली का नया साथी, आंकड़े भी हैं दिलचस्प