/newsnation/media/media_files/2025/06/02/F1yHGveRR2HzvO7N8gKJ.jpg)
no reserve day for ipl 2025 final if rcb vs pbks match will abandon than The champion will be chosen by this rule Photograph: (Social media)
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाईवोल्टेज मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. मगर, चिंता की बात ये है कि 3 जून को अहमदाबाद में बारिश की संभावना है, जो मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. आइए आपको बताते हैं कि आरसीबी-पंजाब के बीच होने वाले मैच में बारिश आई, तो किस नियम के तहत कौन सी टीम आगे बढ़ेगी.
3 जून को कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
अहमदाबाद में मंगलवार को बारिश की संभावना है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक 3 जून को अहमदाबाद में 62% बारिश के चांसेस हैं, जो पंजाब और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच में बाधा बन सकती है. इसके अलावा मंगलवार को तापमान 33 से 27 डिग्री तक रहेगा. हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 45% तक रह सकती है.
BCCI ने रखा रिजर्व डे
आईपीएल 2025 के नॉकआउट मैचों के लिए बीसीसीआई ने कोई रिजर्व डे नहीं रखा है. 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर वाला ग्रैंड फिनाले खेला जाने वाला है. मगर, बोर्ड ने इस मैच के लिए 4 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. वहीं, मैच के रिजल्ट के लिए कम से 5-5 ओवर का मैच होना जरूरी है.
इस नियम से होगा चैंपियन का चुनाव
RCB vs PBKS के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में बारिश तो आएगी ही और मैच रिजर्व डे पर जा सकता है. मगर, यदि रिजर्व डे भी बारिश में धुलता है, तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ट्रॉफी उठाएगी.
आईपीएल के नियमों के मुताबिक फाइनल मैच रद्द होने पर उस टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा, जिस टीम ने लीग स्टेज को बेहतर स्थान पर रहते हुए खत्म किया होगा. आपको बता दें, पंजाब लीग स्टेज में टॉप पर रही थी, जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें:'कूड़ेदान में फेंक दो' मुंबई इंडियंस को हराने के बाद Shreyas Iyer ने क्यों कहा ऐसा
ये भी पढ़ें:PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर के साथ ये 2 खिलाड़ी भी हैं पंजाब की जीत के हीरो, वरना मुंबई मार लेती बाजी