IPL 2025 FINAL: इस एक खिलाड़ी की वजह से हारी है पंजाब किंग्स, वरना श्रेयस अय्यर ही जीतने वाले थे ट्रॉफी

IPL 2025: अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को अपने ही एक खिलाड़ी की वजह से हार का सामना करना पड़ा. वरना श्रेयस अय्यर ट्रॉफी उठा सकते थे.

IPL 2025: अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को अपने ही एक खिलाड़ी की वजह से हार का सामना करना पड़ा. वरना श्रेयस अय्यर ट्रॉफी उठा सकते थे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
nehal wadhera slow batting is villain for punjab kings in ipl 2025 grand finale

nehal wadhera slow batting is villain for punjab kings in ipl 2025 grand finale Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली. वैसे पंजाब भी 17 सालों का सूखा खत्म कर अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में मैदान पर उतरी थी, लेकिन उन्हीं के एक खिलाड़ी की गलती के कारण टीम फाइनल मैच हार गई और ट्रॉफी जीतने से चूक गई. वरना, IPL 2025 का टाइटल श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम अपने नाम कर सकती थी. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर पंजाब की हार का सबसे बड़ा विलेन कौन है, जिसके चलते टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई.

Advertisment

धीमी पारी बनी पंजाब किंग्स की हार की वजह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने अच्छी शुरुआत की थी. सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े थे. तूफानी शुरुआत को देखकर ऐसा लग रहा था कि पंजाब मैच ले जाएगी, मगर फिर नेहाल वडेरा ने ऐसी पारी खेली, जो पंजाब की हार की सबसे बड़ी वजह बन गई.

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद नेहाल वडेरा बल्लेबाजी के लिए आए. वैसे तो वडेरा विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन RCB के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 18 गेंदों पर सिर्फ 15 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 83.33 का रहा. उनकी इस धीमी बल्लेबाजी के चलते पंजाब के हाथ आया मैच निकल गया.

शशांक के पास था जिताने का मौका

अब आप सोच रहे हैं कि किसी एक खिलाड़ी की गलती की वजह से भला पंजाब किंग्स मैच कैसे हार गई. आपको बता दें, आरसीबी के दिए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने आखिर में 184 रन बना लिए थे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर कुछ गेंदें और मिलतीं, तो 61(30) रन बनाने वाले शशांक एक और बड़ी हिट लगाकर अपनी टीम को उसकी पहली ट्रॉफी जिता सकते थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18 सालों का इंतजार खत्म कर RCB ने जीती पहली ट्रॉफी, रोमांचक फाइनल में 6 रन से हारी पंजाब किंग्स

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Virat Kohli ने रचा इतिहास, इस मामले में बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rcb-vs-pbks indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Nehal Wadhera Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment